Bigg Boss 18: Karanveer Mehra के साथ घर में हुआ बड़ा हादसा, खून बहता देख बेचैन हुई Chum Darang
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह हर मुद्दे में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि टास्क के दौरान हुए हादसे में करणवीर के चेहरे पर गंभीर चोट लग जाती है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि करणवीर के चेहरे से खून बहने लगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। फिनाले के करीब पहुंचने के बाद बीबी हाउस में रोजाना तांडव देखने को मिलता है। बिग बॉस हर नए टास्क के जरिए शो की रोचकता को बढ़ाते नजर आ रहे हैं। बीच में शो दर्शकों को थोड़ा बोरिंग लगने लगा था, लेकिन अब बिग बॉस लवर्स को इसे देखने में मजा आ रहा है। कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें देखने को मिला कि करणवीर के साथ एक हादसा हो गया है।
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के खतरे से बचने का एक खास मौका दिया। इसके लिए घरवालों को टास्क करते हुए अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा। बता दें कि इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजेंद्र बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं।
करण के चेहरे से बहने लगा खून
बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स खुद को घर से बेघर होने से बचाने के लिए पूरी मेहनत से टास्क करते हैं। इस दौरान सलमान खान का शो जंग के मैदान में बदलता नजर आएगा। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच टास्क करते समय हाथापाई हो जाती है। इतना ही नहीं, इस वजह से करण को चोट लग गई और उनके चेहरे से खून बहने लगा।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Nomination: बग्गा की 'सत्ता' को हिलाना मुश्किल? 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में इसे मिले सबसे कम Votes
क्या था पूरा टास्क?
बिग बॉस मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर में एक टास्क अनाउंस किया गया। इसमें नॉमिनेटेड हुए कंटेस्टेंट्स को खुद का बचाव करना है, जिसके लिए घर के बाकी सदस्यों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तस्वीर को सबसे पहले उठाकर घर के टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को देनी है। टास्क की शर्त यह है कि जिस सदस्य की तस्वीर अविनाश के पास जल्दी पहुंच जाएगी, वहीं नॉमिनेशन से सेव हो पाएगा।
View this post on Instagram
करण और रजत की हुई लड़ाई
टास्क के दौरान रजत दलाल घरवालों की तस्वीर उठाने के लिए तेजी से दौड़ते हैं और करणवीर को धक्का लग जाता है। इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर चोट लग जाती है। चेहरे से निकलते हुए खून को देखने के बाद करण का गुस्सा बढ़ जाता है और वह रजत से बहस करने लग जाते हैं। प्रोमो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि अब टास्क में करण का गुस्से वाला अवतार देखने को मिल सकता है। वहीं, चुम दराग चोट लगने के बाद थोड़ी परेशान और करण के लिए चिंतित नजर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।