Bigg Boss 18: लड़ते रह गए घरवाले, जीत गया ये कंटेस्टेंट; 'किंग' की कुर्सी पर इसका कब्जा
बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में अब कंटेस्टेंट दोस्ती निभाने से ज्यादा खुद को सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां बेस्ट फ्रेंड ही एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोपते हुए दिखाए दिए। हालांकि इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला और वह इस हफ्ते किंग बना।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 को ऑनएयर हुए दो महीन से ज्यादा का समय बीत चुका है। पिछले तीन हफ्ते से कोई भी कंटेस्टेंट इस शो से एलिमिनेट नहीं हुआ है। दो वाइल्ड कार्ड यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज के शो में एंट्री करने के बाद फिलहाल घर में टोटल 14 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। हर हफ्ते शो में इक्वेशन बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, ओवरऑल शो फिलहाल जिन कंटेस्टेंट के इर्द-गिर्द घूम रहा है, उसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है। इसके अलावा ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह के बीच की दुश्मनी भी अब नया मोड़ ले रही है। सभी कंटेस्टेंट जहां एक-दूसरे पर घात कर रहे हैं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जो लड़ाई झगड़ो से खुद को पूरी तरह दूर रखते हैं। इस बार 'किंग' की कुर्सी ऐसे ही एक कंटेस्टेंट को मिली है।
बिग बॉस 18 में कौन बना इस हफ्ते का किंग?
बिग बॉस 18 जैसे-जैसे अब आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के चेहरों पर से मुखौटे हट रहे हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां करण-विवियन और शिल्पा शिरोड़कर के बीच चल रहे मां-बेटे को चैप्टर को क्लोज करने के लिए उन्होंने बिना दोस्ती की परवाह किए 'मधुबाला' एक्टर को नॉमिनेट कर दिया। उसके बाद कई और कंटेस्टेंट्स ने उन्हें नॉमिनेट किया।
यह भी पढ़ें: Big Boss 18: 'मुझे खूब सारे बच्चे चाहिए...' तीसरी शादी करने का प्लान कर रहे Karan Veer Mehra?
इस हफ्ते भले ही घरवालों को उनका गेम पसंद आया हो या ना आया हो, लेकिन ऑडियंस को उनका सुलझा और बोलने का सटीक अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। कई बार किंग बन चुके विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक बार फिर से फैंस का दिल जीतकर 'किंग ऑफ द वीक' बने हैं। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Photo Credit- Instagram
कैसा रहा दो महीने में विवियन डीसेना का गेम?
सलमान खान के शो में एंट्री करते ही मेकर्स ने विवियन डीसेना को इस सीजन का टॉप 2 फाइनलिस्ट घोषित किया था। इस रेस में उनके साथ एलिस कौशिक भी शामिल थीं, लेकिन वह दो हफ्ते पहले ही शो से एविक्ट हो गईं। विवियन डीसेना शुरू से ही लड़ाई-झगड़ों से खुद को दूर रखते हैं। वह अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के ग्रुप का एक हिस्सा हैं।
Photo Credit- Instagram
'सिर्फ तुम' एक्टर किसी के साथ धक्का-मुक्की तो नहीं करते, लेकिन अपनी बातें कहने से भी पीछे नहीं रहते। करणवीर मेहरा के साथ जहां उनकी खींचा-तानी चलती है, वहीं दिग्विजय सिंह राठी संग भी उनका 36 का आंकड़ा है। चाहत पांडे और विवियन डीसेना तो एक-दूसरे को फुटी आंख भी नहीं भाते। विवियन के गेम पर ऑडियंस का ओवरऑल मिलाजुला रिएक्शन रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।