Big Boss 18: 'मुझे खूब सारे बच्चे चाहिए...' तीसरी शादी करने का प्लान कर रहे Karan Veer Mehra?
सलमान खान का विवादिक शो एक बार फिर सुर्खियों में है। रियलिटी शो बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती बरकरार है। करणवीर मेहरा चुम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इसी वजह से गेम खेलने के साथ साथ अपना ज्यादा समय चुम के साथ ही बिताते हैं। हाल ही में उनके सामने एक्टर ने और बच्चे पैदा करने की बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शुरुआत के 1 महीने सुस्त चलने वाले बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अचानक से धीरे-धीरे ड्रामा तेज होता जा रहा है। शो में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और वीकेंड के वॉर के मेहमानों ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। वहीं अब प्रतियोगियों ने भी देर तक शो में टिके रहने के लिए अपना वॉर गेम और तेज कर दिया है।
करण को चाहिए खूब सारे बच्चे
वहीं इस समय शो में विवियन डिसेन को करणवीर मेहरा कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनकी ईमानदारी और हस्मुख नेचर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं पिछले गेम शो कंफेशन और इंटेंस गेमप्ले का था। इस दौरान 41 साल के करणवीर मेहरा ने जाहिर किया कि वो पिता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें और बच्चे चाहिए। दरअसल चुम करण से पूछती हैं कि क्या उन्हें बच्चे चाहिए? इस पर करण कहते हैं चाहिए यार। शिल्पा शिरोडकर वहीं जिम एरिया में बैठी होती हैं। वो भी करण से सवाल करती हैं कि बहुत सारे चाहिए ना करण? इस पर करण कहते हैं कि हां चाहिए तो बहुत सारे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरीं 'बिग बॉस' की एक्स विनर, कहा- 'किसी ने मेरे लिए आवाज उठाई'
View this post on Instagram
चुम की बात पर करणवीर ने किया मजाक
शो की शुरुआत से ही चुम और करणवीर काफी अच्छे दोस्त हैं। शिल्पा की बात पर रिएक्ट करते हुए करण मजाकिया अंदाज में आगे कहते हैं कि दो तो हैं मेरे पास दो और हो जाएंगे तो अच्छा लगेगा। लेकिन फिर मैं अगर स्कूल छोड़ने जाऊं तो ऐसा ना हो कि स्कूल वाले बोलें दादा को क्यों भेजा? पापा के लेकर आओ। ये बोलकर वो बूढ़े इंसान की एक्टिंग करने लग जाते हैं। इसके बाद शिल्पा और चुम हंसने लग जाती हैं। शिल्पा कहती हैं कि इसलिए जल्दी से बिग बॉस खत्म होते हैं बच्चे कर लेना।
विवियन हुए शो में नॉमिनेट
हालांकि ये एपिसोड पूरी तरह से सिर्फ फन और गेम का नहीं था। नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने सभी को चौंकाते हुए विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर सभी को चौंका दिया। अविनाश कहते हैं कि विवियन को शो में वापस आने के लिए अपनी वहीं स्पिरिट दोबारा लानी होगी। वहीं विवियन भी बिना किसी बहस के इस बात को स्वीकार कर लेते हैं।
View this post on Instagram
दो बार शादी कर चुके हैं करणवीर मेहरा
बता दें कि करणवीर मेहरा का तलाक हो चुका है। करण की पहली शादी दीपिका मेहरा से साल 2009 में हुई थी लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद करण ने साल 2021 में निधि सेठ से दूसरी शादी की। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और 2023 में ये अलग हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।