Bigg Boss 18: विवियन ने पूछे शिल्पा शिरोडकर से तीखे सवाल, इस शख्स की वजह से बिगड़े दोनों के रिश्ते
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) इन दिनों सुर्खियों में हैं। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर फराह खान ने शिल्पा के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं। अपकमिंग एपिसोड में विवियन डीसेना उनसे सवाल करते नजर आएंगे। विवियन ने यह भी बता दिया कि उन्हें शिल्पा की किस बात से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के गेम पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं। सलमान खान से लेकर घर के सदस्य उनके रिश्तों को लेकर उनकी कन्फ्यूजन पर निशाना साधते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान ने भी शिल्पा पर करणवीर मेहरा का फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। वहीं, बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स विवियन और करण के बीच उनकी प्रायोरिटी पर भी सवाल उठाते हैं। इस बीच विवियन ने खुद शिल्पा से एक बात को लेकर शिकायत की है।
टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में रिश्तों का खास महत्व माना जाता है। दोस्तों के साथ मजबूत रिश्ते की बदौलत घरवाले ज्यादातर टास्क में जीत हासिल करते हैं। बिग बॉस 18 धीरे-धीरे फिनाले के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी आपस में रिश्तों के समीकरण पर बात करते नजर आते हैं। लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के बीच नाराजगी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Update: अविनाश मिश्रा ने Vivian Desena संग दोस्ती में कर डाली गद्दारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखाई असलियत
Photo Credit- Instagram
विवियन ने पूछे शिल्पा से सवाल
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा की नाराजगी विवियन को लेकर देखने को मिली। इस मुद्दे को फराह ने भी उठाया। वहीं, रिश्तों की डोर काटने वाले टास्क में भी घरवालों ने दोनों के रिश्ते को सबसे कमजोर ठहराया। अब विवियन को इस बात का अहसास हो चुका है और वह शिल्पा की गेम प्लान पर सवाल खड़े कर रहे हैं।कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया। इसमें विवियन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि करण की तरफ आपका झुकाव बढ़ता जा रहा है। इस बात से मुझे बहुत प्रॉब्लम है।
View this post on Instagram
शिल्पा की इस बात से नफरत करते हैं विवियन
विवियन ने यह भी कहा, शिल्पा जी आप आसानी से एक साइड चूज कर रही हैं। इसके कारण ऐसा लग रहा है कि 'शिल्पा विवियन के खिलाफ हो गई हैं। विवियन-करण के बीच शिल्पा जी आप खेलती हुई नजर आ रही हैं।' दोनों के बीच की बातचीत सुनने के बाद कहना लाजमी होगा कि उनके रिश्ते में तनाव रिश्तों की डोर काटने वाले टास्क के बाद आया है। फिलहाल आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ता कैसे चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।