Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Update: अविनाश मिश्रा ने Vivian Desena संग दोस्ती में कर डाली गद्दारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखाई असलियत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 09 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    Bigg Boss 18 Nominations Update बिग बॉस की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के बीच खासी दोस्ती देखने को मिली है। लेकिन जैसे जैसे फिनाले के दिन करीब आते जा रहे हैं हर किसी के असली सामने आ रहे हैं। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे। इस बार विवियन और दोस्ती में दरार देखने को मिलने वाली है।

    Hero Image
    इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में आया ट्विस्ट (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Nominations Update: वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान पहुंची थीं। फराह ने सभी घरवालों के असली चेहरे रिवील करने के साथ बताया था कैसे पूरा घर केवल करणवीर मेहरा को लेकर बातें कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने घरवालों के साथ एक मजेदार गेम भी खेला ताकि उनके इरादों को ऑडियंस को पता चल जाए।  फराह ने घरवालों से उन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को वोट करने के लिए कहा जिन्हें उन्हें लगता है कि घर से बाहर होना चाहिए। इस में सबसे ज्यादा नाम चुम दरांग और कशिश कपूर का लिया गया था।

    नॉमिनेशन टास्क खत्म होने के बाद फराह खान ने इसे नो-एलिमिनेशन वीक बता दिया था। उन्होंने कहा कि यह सेगमेंट केवल उन्हें रियलिटी चेक देने के लिए रखा था। बाद में, अविनाश मिश्रा को बिग बॉस के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। अविनाश का कहना था कि जब भी करण वीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है तो एलिमिनेशन कैसे कैंसिल हो जाता है।

    विवियन डीसेना को अविनाश ने दिया शॉक

    मेकर्स ने हाल ही में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के कुछ क्लिप्स रिलीज किए हैं जिसमें अविनाश विवियन को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं। जी हां, दोनों के बीच शुरू से ही एक अलग तरह का बॉन्ड देखने को मिल रहा था जिसके बाद उनका ये कदम घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए काफी शॉकिंग है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: घरवालों ने काट दी इनके रिश्ते की डोर, 70 दिन बाद अब होगा घर में असली तांडव

    प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले चाहत पांडे, ईशा को नॉमिनेट करती हैं। वहीं दिग्विजय राठी, विवियन को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद अविनाश पहली बार विवियन को नॉमिनेट करते हैं। बिग बॉस के लाडले विवियन का नाम जैसे ही अविनाश लेते हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। वहीं करणवीर एक्साइटमेंट के मारे सीटी बजाने लगते हैं।

    कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

    बता दें कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट करने के लिए अविनाश ने जो ओपिनियन दिया है, उसे कोई भी समझ नहीं पा रहा है। फिलहाल नॉमिनेशन को देखने के बाद ये तो तय है कि कंटेस्टेंट्स गेम में कुछ नया तो देखने को मिलने वाला है।

    देखना होगा कि अविनाश और विवियन की दोस्ती और कितने दिन चलती है। बता दें कि इस हफ्ते के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी और एडिन रोज नॉमिनेट किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Major Mukund Varadarajan जिन पर बेस्ड है Amaran की कहानी, पढ़ें साहस और बलिदान की अनोखी गाथा