Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: घरवालों ने काट दी इनके रिश्ते की डोर, 70 दिन बाद अब होगा घर में असली तांडव

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद अब एक टास्क से घर के अंदर तांडव मचने वाला है। बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा रिश्तो की डोर का टास्क करवाएंगी। इस दौरान कंटेस्टेंट्स सबसे कमजोर रिश्ते की डोर काटते नजर आएंगे।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 08 Dec 2024 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    घरवालों ने काटी कंटेस्टेंट्स के रिश्तों की डोर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। बीबी हाउस में रिश्तों को लेकर सबसे ज्यादा सवाल खड़े किए जाते हैं। घरवाले एक-दूसरे के रिश्ते को फायदे के चश्मे से देखते हैं। शनिवार के बाद अब रविवार को भी घरवालों को बीच खूब बवाल कटने वाला है, जब एक टास्क के जरिए रिश्तों का मूल्यांकन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा बिग बॉस के घर में म्यूजिक वीडियो आंख का प्रमोशन करने पहुंचीं। इस दौरान का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि सुनिधि और सान्या बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स से एक टास्क करवाती हैं। दोनों ने घरवालों से सबसे कमजोर रिश्ते की डोर काटने के लिए एक टास्क दिया। आइए जानते हैं कि किसके रिश्ते पर सवाल खड़े हुए।

    रजत और शारा का रिश्ता 

    करणवीर मेहरा ने कमजोर रिश्ते के लिए सबसे पहले रजत और शारा का नाम लिया। उन्होंने कारण देते हुए बताया, 'कोई इनके समीकरण बने हुए हैं जिस वजह से ये एक-दूसरे के साथ है, लेकिन दोनों का कोई दिल से जुड़ा रिश्ता नहीं है। बाहर जाकर दोनों मुलाकात भी नहीं करेंगे।' यह कहते हुए करण ने रजत-शारा के रिश्ते की डोर काट दी।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: न विवियन, ना रजत, फराह खान ने इशारे में बता दिया इस कंटेस्टेंट को विनर, नाम जानकर हो जाएंगे दंग

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    रजत ने सफाई देते हुए कहा, हम एक दूसरे पर चीजें थोपते नहीं हैं। नोमिनेशन में कभी आपस में चोट नहीं मारते हैं और अपने रिश्ते से जुड़ी समस्याओं को बातचीत के जरिए सुलझाते हैं। 

    घरवालों को कमजोर लगा विवियन-शिल्पा का रिश्ता

    विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते को लेकर घरवालों ने सवाल खड़े किए। चाहत पांडे ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि इन दोनों का रिश्ता एक तरफा निभाया जा रहा है। विवियन की तरफ से प्यार मुझे कभी दिखा नहीं। यही कारण है कि ये रिश्ता किसी काम का नहीं है। चुम दरांग ने भी विवियन-शिल्पा के रिश्ते की डोर को काटने का काम किया।

    Photo Credit- Instagram

    शिल्पा और करण के रिश्ते की कटी डोर

    दिग्विजय राठी ने शिल्पा और करण के रिश्ते को कमजोर ठहराया है। उन्होंने कहा कि दोनों साथ में समय गुजारते हैं, लेकिन शिल्पा जी करण की पीठ में खंजर घोप देती हैं। ऐसे में समय रहते ही इनके रिश्ते की डोर काट देनी चाहिए। वरना ऐसा हो सकता है कि यह जीते तो अपनी वजह से और हारे तो शिल्पा शिरोडकर के कारण। दिग्विजय की बात पर सिंगर सुनिधि ने गाना सुनाया कि 'मेनू इश्क तेरा ले डूबा'। प्रोमो देखकर कहना लाजमी होगा कि अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर से इस हफ्ते कौन होगा बाहर? इस बार मेकर्स ने बदल दिए बेघर करने के नियम