Bigg Boss 18 के घर से इस हफ्ते कौन होगा बाहर? इस बार मेकर्स ने बदल दिए बेघर करने के नियम
बिग बॉस के घर का माहौल हर बितते एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। घरवाले एक दूसरे पर बरसने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस हफ्ते घर में सलमान खान की जगह फराह खान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाली हैं। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हो गया है कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर जाने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट जमकर एक दूसरे के साथ भिड़ रहे हैं। इस बार मेकर्स ने दर्शकों के लिए खास ट्विस्ट प्लान किया है। वीकेंड का वार इस हफ्ते जानी-मानी फिल्म डायरेक्टर फराह खान होस्ट कर रही हैं। आइए बताते हैं इस बार शो से नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन बाहर जाने वाला है।
मेकर्स ने घरवालों को दिया खास मौका
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेट करने के अलग अधिकार दिए थे। इस बार नॉमिनेशन की प्रोसेस के लिए वोटिंग ट्रेंड के अनुसार नहीं बल्कि घरवालों के वोट के अनुसार हुआ है। जिसमें घर में मौजूद हर एक सदस्य को ये अधिकार दिया गया कि वो जिस भी कंटेस्टेंट को एविक्ट करना चाहते हैं। इसमें सबसे पहले अविनाश ने करणवीर मेहरा का नाम लिया फिर ईशा सिंह ने दिग्विजय सिंह का नाम लिया।
वहीं शिल्पा शिरोडकर ने सारा आरफीन खान का नाम लिया। इडेन, यामिनी, सारा आरफीन, तजिंदर सिहं बग्गा और कशिश कपूर ने चुम दरांग का नाम लिया। श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल और दिग्विजय ने कशिश कपूर का नाम लिया।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फराह खान की अदालत में हुई रजत दलाल की सुनवाई, बग्गा और ईशा की भी लगी जमकर लताड़
कौन होगा इस बार घर से बेघर?
मेकर्स इस बार शो की टीआरपी खींचने के लिए नई तरकीब अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। नॉमिनेशन के बाद हर किसी को लग रहा था कि कशिश कपूर शो से बाहर हो जाएंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि शो के अपडेट देने वाले एक्स प्लैटफॉर्म के अनुसार इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं हुआ है। हालांकि मेकर्स की इस स्ट्रेटजी के हिसाब से अगले हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है।
फराह खान उतारा ईशा सिंह का भूत
इसके अलावा इस हफ्ते फराह खान वीकेंड का वार होस्ट कर रही हैं। फराह शो में सबसे पहल ईशा की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि वो हर वक्त करणवीर मेहरा को लेकर चुगली करती रहती हैं।
वो ईशा को हिदायत देती हैं कि अगर वो करण से इतनी ही नफरत करती हैं तो उनके बारे में इतनी बात न किया करें। इसक अलावा रजत दलाल को भी फराह की तरफ से सलाह मिली है कि वो अब किसी के साथ फिजिकल फाइट में न पड़े वरना वो शो से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: न विवियन, ना रजत, फराह खान ने इशारे में बता दिया इस कंटेस्टेंट को विनर, नाम जानकर हो जाएंगे दंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।