Bigg Boss 18: खत्म हुआ इंतजार! ये कंटेस्टेंट फाइनली बना घर का नया टाइम गॉड, अब शुरू होगा असली बवाल
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट का राज होता है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल अब तक दो-दो बार टाइम गॉड बने हैं। अब रजत के घर में राज करने की अवधि खत्म हो चुकी है। इस हफ्ते घरवालों को एक ऐसा टाइम गॉड मिला है जो उनकी रातों की नींद निश्चित तौर पर उड़ा देगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पावर किसे पसंद नहीं है, खासकर जब बिग बॉस ये मौका दें, तो कंटेस्टेंट पूरी बायस्डनेस के उसका इस्तेमाल करते हैं। सलमान खान का विवादित शो अब तो एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट की एक गलती उन्हें बहुत भारी पड़ सकती है। बीते हफ्ते जब रजत दलाल टाइम गॉड बने थे और उनके हाथ में पावर आई थी, तो उन्होंने समीकरण बनाकर नॉमिनेशन में उसका पूरा इस्तेमाल किया था।
अब वह टाइम गॉड के पद से हट चुके हैं। बीते दिन बिग बॉस ने नए टाइम गॉड के लिए एक टास्क करवाया था। जिसमें सबसे ज्यादा करंसी हासिल करके चुम दरांग (Chum Darang) श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा नया टाइम गॉड बनने के दावेदार बने थे।
टाइम गॉड टास्क में एक कंटेस्टेंट के खिलाफ हुए सभी सदस्य
बीते दिन करणवीर मेहरा ( Karan Veer Mehra) और दिग्विजय सिंह राठी के कार टास्क में आउट होने के बाद बिग बॉस ने चारों दावेदारों चुम, अविनाश, रजत और श्रुतिका को टाइम गॉड बनने का एक नया टास्क दिया। इस पावर टास्क में चारों के हाथ में एक हांडी दी, जिसमें ऊपर तक पानी भरा हुआ था। जिन-जिन की हांडी में पानी खत्म होता वह टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर होता जाता।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लड़ते रह गए घरवाले, जीत गया ये कंटेस्टेंट; 'किंग' की कुर्सी पर इसका कब्जा
कलर्स ने इस नए प्रोमो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें सभी के सभी घरवाले रजत दलाल के खिलाफ खड़े नजर आए। टास्क के दौरान रजत राउंड में बने प्लेटफॉर्म पर कंटेस्टेंट को धक्का दे-देकर आगे बढ़ रहे थे, ताकि अविनाश-चुम और श्रुतिका की हांडी से पानी खत्म हो जाए। जिसके कारण विवियन (Vivian Dsena) से लेकर चाहत पांडे तक उन पर खूब बरसे। टास्क में पूरी शिद्दत दिखाने के बाद भी रजत नहीं, बल्कि किसी और के हाथ में ही पावर गई।
कौन बना इस हफ्ते टाइम गॉड?
बिग बॉस 18 के खबरी पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते टाइम गॉड कोई और नहीं, बल्कि सीजन के सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट कहे जाने वाले अविनाश मिश्रा बने हैं। इस टास्क की संचालक बिग बॉस ने कशिश को बनाया था, जिनसे अविनाश मिश्रा ने ये वादा किया था कि अगर वह टाइम गॉड बने, तो उन्हें नॉमिनेशन से बचा लेंगे।

Photo Credit- Instagram
आपको याद दिला दें कि शुरुआत के दो हफ्ते में अविनाश मिश्रा ने घरवालों की नाक में बहुत दम किया था। जब वह जेल में बंद थे तो उन्होंने बेसिक राशन के लिए घरवालों को तरसा दिया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टाइम गॉड बनने के बाद वह क्या नया कारनामा करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।