Bigg Boss 18 Nomination: बग्गा की 'सत्ता' को हिलाना मुश्किल? 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में इसे मिले सबसे कम Votes
सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के चेहरों से मुखौटे उतर रहे हैं। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने छह कंटेस्टेंट को निशाना बनाया। कई हफ्तों की तरह तजिंदर सिंह बग्गा भी नॉमिनेट हैं लेकिन वोटिंग के आधार पर किसी और सदस्य के एलिमिनेट होने के चांस सबसे ज्यादा हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'दोस्त-दोस्त ना रहा...' बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट पर ये गाना बिल्कुल फिट बैठता है। शुरुआत में जहां घर में रह रहे कुछ मेंबर्स दर्शकों को ऐसा दर्शाते हैं कि वह अपने चंद दिन पहले बने दोस्त के लिए ट्रॉफी भी कुर्बान कर सकते हैं, वहीं जब अपना गेम बिगड़ने लगता है, तो वह अपने उसी करीबी पर वार करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही समय-समय पर सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो के इस सीजन में भी देखने को मिला।
शिल्पा शिरोड़कर ने जहां एक नहीं,बल्कि कई बार अपने ही दोस्त करणवीर मेहरा की पीठ पर खंजर घोंपा है, वहीं अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने भी अपने ही सबसे करीबी बड़े भैया विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया है। विवियन के साथ इस हफ्ते पांच और कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। कौन हैं वह पांच कंटेस्टेंट ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन साथ ही ये भी खुलासा करेंगे कि वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से इस हफ्ते किसके बाहर जाने के चांस सबसे ज्यादा है।
इस हफ्ते ये छह कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट
हर बार की तरह इस बार भी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने नॉमिनेशन में अपना नाम सबसे ऊपर रखा। उनके अलावा सबसे बड़ा झटका घरवालों को तब लगा, जब अविनाश ने घर से बेघर करने के लिए विवियन डीसेना का नाम लिया। उन्होंने विवियन को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए कहा कि करण-शिल्पा और उनका एंगल खत्म नहीं हो रहा है और वह चाहते हैं कि ये मां-बेटे का रिश्ता टूटे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लड़ते रह गए घरवाले, जीत गया ये कंटेस्टेंट; 'किंग' की कुर्सी पर इसका कब्जा
हालांकि, विवियन डीसेना ने अविनाश मिश्रा से उन्हें नॉमिनेट करने पर कोई भी झगड़ा नहीं किया। विवियन और करणवीर मेहरा के अलावा इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट पर पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है, उसमें तजिंदर बग्गा, इडिन रोज, चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी का नाम शामिल है।

Photo Credit: X Account
वोटिंग ट्रेंड में कौन सा कंटेस्टेंट चल रहा है सबसे पीछे?
छह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया तुरंत ही वोटिंग ट्रेंड शुरू हो गया। सभी ने बताया कि उनके मुताबिक, इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट को बाहर जाना चाहिए। बिग बॉस 18 के खबरी पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वोटिंग ट्रेंड की एक लिस्ट शेयर की, जिसके मुताबिक, करणवीर मेहरा को सुरक्षित करने के हिसाब से इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं।

Photo Credit: Instagram
करण को 33% वोट्स मिले, वहीं दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना रहे, जिन्हें 29 परसेंट वोट्स मिले। इसके अलावा इस लिस्ट में 25% वोट दिग्विजय सिंह राठी को मिले। चौथे नंबर पर चाहत पांडे 11 परसेंट वोटों के साथ आईं। पांचवें नंबर पर बग्गा और छठे नंबर इडिन रोज रहीं, जिन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट्स मिले। इस हफ्ते इडिन के शो से एविक्ट होने के सबसे ज्यादा चांस है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।