Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान के आते ही ट्रैक पर लौटा गेम, फाइनली बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट तो दर्शक हुए खुश

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:59 AM (IST)

    बिग बॉस के घर में इस वक्त घमासान युद्ध छिड़ा हुआ है। शो तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब मेकर्स ने घर से लोगों के पत्ते काटना शुरू कर दिया है। दो हफ्तों से टाले जाने वाले एलिमिनेशन को अब बिग बॉस ने हरी झंडी दिखा दी है। आइए बताते हैं इस हफ्ते बेघर होने वाला सदस्य कौन है?

    Hero Image
    बिग बॉस के घर से बेघर हुआ ये सदस्य

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 latest elimination: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। शो में एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह फराह खान ने शो के होस्ट की कमान संभाली थी और घरवालों को आइना दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस हफ्ते हर किसी को लग रहा था कि बिग बॉस सिधा डबल एविक्शन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने घर से फिलहाल एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चलिए जानते हैं कौन वो घरवाला जो अब अपनी जर्नी घर में जारी नहीं रखपाएगा।

    कौन हुआ शो से बाहर?

    बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वाले फैन पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक इस हफ्ते वीकेंड का वार में तजिंदर पाल सिंह बग्गा एलिमिनेट हो गए हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन ये मानना भी गलत नहीं होगा कि तजिंदर का गेम पिछले कुछ हफ्तों से फिका तो पड़ने लगा था।

    Photo Credit- X

    सोशल मीडिया पर भी लोग उनके एविक्शन काफी खुश नजर आ रहे हैं, यूजर्स का मानना है कि अच्छा हुआ कि बग्गा इस घर से आउट हो गए।

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की जगह KBC में नजर आएंगे Nana PateKar? एक्टर ने जताई शो होस्ट करने की इच्छा

    तजिंदर पाल सिंह की जर्नी रही बोरिंग

    बात करें तजिंदर बग्गा के गेम की तो वो शुरू से ही दूसरे सदस्यों के बल पर आगे बढ़े। लोगों को उनका गेम खास पसंद नहीं आ रहा था और न हो वो अपनी स्ट्रैटजी में कुछ सुधार ला रहे थे। इस हफ्ते घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, एडिन रोज और तजिंदर बग्गा नॉमिनेट हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    बिग बॉस ने घरवालों को एक मौका दिया था, जिसमें वो अपने पसंदीदा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेफ कर सकते थे। इस टास्क में लोगों ने अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सेफ किया जिसके बाद सबसे आखिरी तजिंदर बग्गा अकेले बच गए थे।

    कौन बना इस हफ्ते का बॉस चैंपियन

    बात करें घरवालों के गेम को पसंद करने की तो दर्शकों ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा अविनाश मिश्रा के गेम को पसंद किया है। अविनाश ने इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में विवियन का नाम देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। हर कोई दोनों की जय वीरू यारी देखने के बाद ये देखकर हैरान था।

    Photo Credit- Instagram

    ये एक कारण हो सकता है कि दर्शकों में उनकी नई स्ट्रेटजी को लेकर एक्साइटमेंट हो। और इसी ने वोटों के आधार पर उन्हें इस वीक का बॉस चैंपियन घोषित कर दिया है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अब आएगा असली मजा! बदल गया पूरा समीकरण, दो विरोधियों ने मिलकर किया सबकी नाक में दम