Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan की जगह KBC में नजर आएंगे Nana PateKar? एक्टर ने जताई शो होस्ट करने की इच्छा

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 06:00 PM (IST)

    नाना पाटेकर (Nana Patekar) और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम वनवास है। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की कास्ट ने अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में एंट्री की। एक्टर यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे।

    Hero Image
    नाना पाटेकर ने जताई केबीसी होस्ट करने की इच्छा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर शो केबीसी 16 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। अक्सर बिग बी शो के बीच-बीच में ऐसे कई मोमेंट्स शेयर करते हैं जिसका दर्शक काफी आनंद उठाते हैं। इस तरह उनके वीकेंड के खास एपिसोड में कई बार सेलेब्रिटी गेस्ट भी आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए आए थे एक्टर

    इस बार शो पर गेस्ट बने नाना पाटेकर जो अपनी लेटेस्ट फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे। अब केबीसी का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्टर और नाना पाटेकर की मस्ती साफ तौर पर देखी जा सकती है। पहला प्रोमो जो वायरल हो रहा है उसमें नाना पाटेकर गाना गाते हुए शो पर एंट्री लेते हैं और बहुत ही गर्मजोशी के साथ अमिताभ से हाथ मिलाते हैं।

     (Photo: सोनी लिव इंस्टाग्राम)

    यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan के जूते चुराकर पहनते हैं Amitabh Bachchan, KBC 16 में आकर बेटे ने कर दिया खुलासा

    गाना गाते हुए नाना पाटेकर ने मारी एंट्री

    कौन बनेगा करोड़पति 16 एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। वहीं वो शो को होस्ट करने की इच्छा भी व्यक्त करते हैं। एक्टर बिग बी का डायलॉग मारते हैं। वो पूछते हैं- भगवान का दिया हुआ सबकुछ है। दौलत है शोहरत है। तुम्हारे पास क्या है? इस पर अमिताभ कहते हैं मेरे पास नाना है। ये सुनकर दोनों लोग और दर्शक हंसने लग जाते हैं। बिग बी और नाना पाटेकर की इस जुगलबंदी को स्क्रीन पर देखकर लोगों को बहुत ही आनंद आने वाला है।

    अभी 25 साल आप ही संभालो - नाना

    एक अन्य प्रोमो में नाना पाटेकर अमिताभ से कहते हैं कि अगले 25 साल उन्हें ही केबीसी संभालना है। इसके बाद नाना शो को होस्ट करेंगे। ये सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 का ये एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। बिग बी लगभग 14 सालों से इस शो से जुड़े हैं। एकाध सीजन छोड़कर सभी सीजन उन्हीं ने होस्ट किए हैं।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    नाना पाटेकर की फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बनाया है। उनके बेटे उत्कर्ष को फिल्म में अहम भूमिका निभाते देखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'फोन आता है तो घबरा जाता हूं, पता नहीं क्या हो...' जया बच्चन से बात करने में आज भी डरते हैं Amitabh Bachchan