Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Bachchan के जूते चुराकर पहनते हैं Amitabh Bachchan, KBC 16 में आकर बेटे ने कर दिया खुलासा

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:54 PM (IST)

    छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी टीवी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कौन बनेगा करोड़पति का नाम जरूर शामिल होगा। इस बार शो के गेस्ट बने बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन केबीसी के सेट पर नजर आएंगे। यहां अभिषेक अमिताभ बच्चन को चिढ़ाते हैं। इस दौरान बेटे के सामने बिग बी सिर्फ मुस्कुरा कर रह जाते हैं।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन केबीसी 16

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति अक्सर चर्चा में रहता है। इसका एक कारण ये है कि कंटेस्टेंट का स्ट्रेस कम करने के लिए बिग बी उनके साथ अक्सर हल्का फुल्का मजाक करते रहते हैं। इसके अलावा वो कई बार अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से कहानियां भी शेयर करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने लगाई अमिताभ बच्चन की क्लास

    वहीं कई बार वीकेंड एपिसोड में कई फिल्मी सितारे भी शो पर आते रहते हैं। अबकी बार आपको सेट पर अभिषेक बच्चन, शूजीत सरकार और राइटर अर्जुन सेन नजर आए। इस दौरान अभिषेक बच्चन अमिताभ को चिढ़ाते हुए नजर आए। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अभिषेक ने अपने दादा हरिवंश राय बच्चन की सलाह के बारे में बात करते हैं।

    अभिषेक ने कहा, "दादाजी ने आपसे कहा था कि जिस दिन आपके बेटे आपके जूते में फिट हो जाएंगे वो आपके बेटे नहीं आपके दोस्त बन जाते हैं। अभिषेक आगे कहते हैं कि मेरी तो चांदी हो गई मुझे लगा कि अब इनके सारे जूते मेरे आ जाएंगे।

     सवाल सुनकर मुस्कुराने लगे अमिताभ

    इसके बाद अभिषेक अमिताभ की ओर इशारा करते हैं कि अब एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूं। जूनियर बच्चन कहते हैं, 'जिस दिन आपके पिता जी आपके हुडी, जींस, मोजे, टी-शर्ट, सब कुछ पहनना शुरू कर देंगे, वो मेरे क्या बनाएंगे? आप मुझे बताइये' ये सुनकर अभिताभ धीरे से मुस्कुराने लगते हैं। इसके बाद अभिषेक अमिताभ के जूतों को टारगेट करके कहते हैं कि बहुत अच्छे जूते हैं आपके लेकिन किसके हैं? इस पर केबीसी होस्ट कहते हैं, "ये छोटा मोटा हमारे पास बचा खुचा जो कुछ है उसको भी मत मांग लीजिये।" इसके बाद ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंसने लग जाते हैं।

    कब रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म

    बता दें कि अभिषेक बच्चन शूजीत सरकार की अगली फिल्म आई वांट टू टॉक में नजर आएंगे। यह फिल्म अपने दिल की बात शेयर करने के महत्व पर केंद्रित है खासकर परिवारों के बीच। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी बहुत ही इमोशनल होने वाली है। 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं। रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है।