Kyunki Saas Bhi Kabhi Thi के सेट पर Smriti Irani को देना पड़ा था मिसकैरेज का सबूत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
टीवी का क्लासिक कल्ट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) फिर से शुरू हो रहा है। शो के बज के बीच हाल ही में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने खुलासा किया कि इस शो की शूटिंग के बीच उनका मिसकैरेज हो गया था। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी ने 8 सालो तक टेलीविजन पर राज किया था। अब वह सालों बाद फिर से तुलसी के रूप में वापसी कर रही हैं।
एकता कपूर के सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी हो रही है। जल्द ही क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शुरू हो रहा है। शो के प्रमोशन के बीच एक हालिया इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने अपने मिसकैरेज के दिनों को याद किया है।
मिसकैरेज के बाद देना पड़ा सबूत
स्मृति ईरानी का मिसकैरेज सीरियल की शूटिंग के वक्त ही हुआ था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मिसकैरेज की रिपोर्ट भी मेकर्स को दिखाई थी क्योंकि किसी ने कहा था कि वह झूठ बोल रही हैं। राज शमानी के साथ बातचीत में स्मृति ने कहा, "प्रोडक्शन में से किसी ने एकता से कहा, हम शूटिंग के लिए तैयार हैं लेकिन स्मृति ईरानी मौजूद नहीं हैं। वो झूठ बोल रही हैं। उन्हें असल में कुछ हुआ ही नहीं है। इसलिए मुझे अपनी अस्पताल की रिपोर्ट्स लेकर वापस जाना पड़ा ताकि यह साबित हो सके कि असल में कुछ हुआ ही था।"
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद दिखेगी 'तुलसी' की झलक, कब और कहां शुरू होगा टीवी शो?
3 दिन के बेटे को छोड़ सेट पर आईं एक्ट्रेस
स्मृति ईरानी ने आगे बताया कि कैसे डिलीवरी के ठीक 3 तीन बाद ही वह क्योंकि सास भी बहू थी के सेट पर आ गई थीं। उन्होंने कहा, "जब मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर वापस आई, तब मेरा बेटा तीन दिन का था। क्यों? क्योंकि हर कोई रोज रात 10:30 बजे नया एपिसोड देखना चाहता था।"
कब से शुरू होगा क्योंकि सास भी कभी थी 2?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 दो दिन बाद यानी 29 जुलाई 2025 से शुरू होगा। यह शो रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। इसे आप जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी देख सकते हैं। इस नए सीजन में स्मृति ईरानी 'तुलसी' के रूप में वापसी कर रही हैं और अमर उपाध्याय 'मिहिर' के किरदार में दिखेंगे। साथ ही कुछ नए चेहरे भी विरानी परिवार की अगली पीढ़ी के रूप में शो में शामिल हो रहे हैं, जिनमें रोहित सुचांती, अमन गांधी और शगुन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।