Smriti Irani ने बताया क्योंकि सास भी कभी बहू थी क्यों था रिस्की शो, कहा- 120 लोगों के पास न तो घर...
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 25 साल बाद टीवी पर लौटने से फैंस में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है। इस शो के सेकंड सीजन के साथ ही सबकी चहेती तुलसी वीरानी उर्फ स्मृति ईरानी ने बताया कि साल 2000 में ये शो बनाना क्यों बहुत रिस्की था। इसके साथ ही 120 लोगों की हालत के बारे में भी एक्ट्रेस ने जिक्र किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का कल्ट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार दस्तक देने को तैयार है। हालांकि, टीवी क्वीन इस बार एकता कपूर इसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न लाने वाली हैं। शांति निकेतन में रहने वाले परिवार से कई और नए चेहरे जुड़ने वाले हैं।
स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के टीवी पर लौटने से पहले हाल ही में 2000 के उस समय को याद किया जब ये शो ऑनएयर हुआ ही था। पॉलिटिशियन और सबकी चहेती तुलसी ने हाल ही में बताया क्यों उस समय पर इस शो का लेट आना एक रिस्क जैसा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस शो के आने से पहले सभी की माली हालत कैसी थी।
2000 में टीवी में महिलाओं को कैसे देखा जाता था?
स्मृति ईरानी ने आज तक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उस समय पर टेलीविजन में महिला सेंट्रिक रोल्स की कितनी वैल्यू थी। उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi रीबूट का नया वीडियो वायरल, 25 साल बाद शांति निकेतन में लौटा ये गुमनाम चेहरा
"2000 से 2008 ने टीवी की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है। उस समय पर 10:30 बजे तक कोई टीवी नहीं देखता था। महिला कोई टीवी शो लेकर आ रही है, ये भी कॉमन नहीं था और बहुत ही कम ऐसा होता था कि कोई फीमेल एक्टर शो की मेन लीड है और पूरा फोकस उन पर ही है। इन चीजों को स्थापित करना खुद में ही एक बड़ी अचीवमेंट है, ये हम सबकी जिंदगी का एक यूनिक चैप्टर है"।
Photo Credit- Instagram
120 से 150 लोगों की शो शुरू होने से पहले थी कैसी हालत?
स्मृति ईरानी ने इस बातचीत में आगे बताया कि इस शो ने उन्हें और पूरी टीम को घर-घर में सिर्फ पहचान ही नहीं दिलाई, बल्कि लोगों को फाइनेनशियली भी मजबूत बनाया। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है जब हमने इस शो पर काम करना स्टार्ट किया था तो हमारी टोटल टीम 120 से 150 लोगों के आसपास की थी और हम में से किसी के पास भी न तो अपना घर था और न ही गाड़ी। क्योंकि से हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई। लोगों ने हमें शायद ऑनस्क्रीन देखा है, लेकिन उन्हें ये एहसास नहीं होगा कि कई घरों का चूल्हा सिर्फ इसलिए जला है, क्योंकि कई लोगों ने टेलीविजन चालू किया है"।
Photo Credit- Instagram
कहां पर देख सकते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की ऑनएयर डेट की बात करें तो ये शो 29 जुलाई से टीवी पर आएगा। शो में एक बार फिर से तुलसी और मिहिर वीरानी के शांति निकेतन में हलचल होगी। 'अनुपमा' के खत्म होते ही फैंस 10:30 बजे इस शो को टीवी पर देख सकेंगे। आप ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।