Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के दौरान मंदिर के बाहर एकता कपूर के पैर छूते थे लोग,क्यों रोते थे बच्चे-बूढ़े

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से सेकंड सीजन के साथ दो दिन में लौट रहा है। 2000 में टीवी पर ऑनएयर हुए शो का लोगों में काफी क्रेज था। एक समय तो ऐसा आया था कि शो की निर्माता एकता कपूर जब मंदिर जाती थीं तो लोग उनके पैरों पर गिर जाते थे।

    Hero Image
    क्योंकि सास भी कभी बहू देखकर एकता कपूर के पैरों पर गिरते थे लोग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 25 साल के बाद एक बार फिर से शांति निकेतन में रहने वाला 'तुलसी' का खूबसूरत परिवार लौट रहा है। टेलीविजन का कल्ट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' अब से दो दिन में टीवी पर दस्तक दे देगा। ऐसे में स्मृति ईरानी से लेकर अमर उपाध्याय तक हर कोई शो के सेकंड सीजन का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 में ऑनएयर हुआ ये शो 10: 30 बजे आता था, लेकिन इसके बावजूद इसने ऐसी छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ी जिसे वह अब तक नहीं भुला पाए, लेकिन क्या आपको पता है, इस शो में एक सीन ऐसा था जिसे देखकर लोगों की आंखों के आंसू नहीं रुके थे। इतना ही नहीं, एकता कपूर के पैर पड़कर लोग बिलख-बिलख कर रोए थे। कौन सा था वह सीन, चलिए जानते हैं। 

    मंदिर के बाहर एकता के पैरों में गिर पड़ते थे फैंस

    एकता कपूर को टीवी की क्वीन कहा जाता है। जिस समय पर महिलाओं को कोई मनोरंजन इंडस्ट्री में पूछता नहीं था, उस समय पर एकता कपूर ने दर्शकों को ऐसे सीरियल्स दिए, जो उनकी मेमोरी में फंस गए। क्योंकि सास की कभी बहू थी कि क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु ने हाल ही में इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए बताया कि 2000 में इस शो का किस कदर लोगों के अंदर क्रेज था। 

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, फैंस बोले- 'लग नहीं रहा इतने साल हो गए'

    "उस समय पर लोगों के पास सिर्फ टेलीविजन ही एक मीडियम था, कोई OTT कुछ भी नहीं थे, दुनियाभर में ज्यादातर यूजर्स टीवी देखा करते थे। उस समय सोशल मीडिया भी नहीं था, लेकिन फिर भी शो के क्रेज को मैच कर पाना संभव नहीं था। मुझे याद है मैं और एकता एक बार सिद्धिविनायक गए थे और लोग आए और एकता के पैरों में गिर गए, यहां तक की बूढ़े लोग भी, वह इम्बेरेस हो रही थी।जब हम अपने घर जा रहे होते थे, तो शो का टाइटल ट्रैक बजता था। वह समय और एरा बिल्कुल अलग था"।

    Photo Credit- Instagram

    मिहिर के मरने पर फूट-फूटकर रोए थे लोग 

    नवेदिता ने उस समय को याद करते हुए आगे कहा, "मुझे याद है जब मिहिर मरा था, तो एकता ने बहुत ही अच्छी स्ट्रेटेजी बनाई थी। लास्ट के एपिसोड में उन्होंने अमर उपाध्याय की डेट ऑफ बर्थ और शो में मौत की डेट दोनों डाल दी थी। वह एपिसोड देखकर लोग रोने लगे थे, चिल्लाने लगे थे और सोचने लगे थे कि अमर को क्या हुआ। हमें लोगों को बताना पड़ता था कि वह जिंदा है, सिर्फ कैरेक्टर शो में मारा है"। 

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने बताया कि जब मिहिर की वापसी हुई थी, तो शो की टीआरपी 27 गई थी, जो आज तक किसी की भी नहीं गई है। शो में टोटल 32 एक्टर्स थे। क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन 29 जुलाई से आ रहा है। ये शो हर रोज रात को स्टारप्लस और जियो हॉटस्टार पर 10:30 बजे आएगा।

    यह भी पढ़ें- Smriti Irani ने बताया क्योंकि सास भी कभी बहू थी क्यों था रिस्की शो, कहा- 120 लोगों के पास न तो घर...