एकता कपूर से झगड़े के बाद Rajeev Khandelwal ने छोड़ा था 'कहीं तो होगा'? एक्टर बोले- 'वे मेरा मेहनताना बढ़ा...'
एकता कपूर के कहीं तो होगा (Kahiin to Hoga) सीरियल ने एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) की किस्मत रातोंरात बदल गई थी और वह स्टार बन गए थे। हालांकि दो साल बाद ही अभिनेता ने यह शो छोड़ दिया था। इसके पीछे कई कहानियां बताई गईं लेकिन अब खुद एक्टर ने इसकी वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2000s के कई शोज रहे जो घर-घर में पसंदीदा बन गए और उनके किरदार लोगों के दिलों में उतर गए। ऐसा ही एक शो था कहीं तो होगा (Kahiin to Hoga) जिसे एकता कपूर ने बनाया था। इस शो ने कशिश का किरदार निभाने वालीं आमना शरीफ और सूजल गरेवाल बने राजीव खंडेलवाल को स्टार बना दिया था।
2003 में शुरू हुआ कहीं तो होगा ने 4 साल तक चला था। हालांकि, इस शो से कामयाबी हासिल करने के बाद राजीव ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया था। मगर जब उन्होंने शो छोड़ा था, तब कई अफवाहों ने जन्म लिया था। कोई उन्हें घमंडी बुलाता तो कभी अफवाह उड़ी कि उनका एकता कपूर के साथ झगड़ा हो गया है।
शो छोड़ने के बाद मिले ताने
अब सालों बाद राजीव खंडेलवाल ने कहीं तो होगा सीरियल छोड़ने की असली वजह बताई है और सारी अफवाहों पर भी फुल स्टॉप लगाया है। स्क्रीन के साथ बातचीत में राजीव ने कहा कि जब उन्होंने शो छोड़ा तो उनके खिलाफ काफी कुछ लिखा गया। उन्होंने कहा-
लोगों ने लिखा, 'वो बहुत बड़ा हो गया है', लेकिन किसी को सच्चाई नहीं पता थी। बात तो ये निकली कि मैंने एकता से झगड़ा कर लिया है इसलिए मैं उनका शो छोड़ रहा हूं और मैं सोच रहा हूं कि मैं पहुंच गया। मैंने शो को पीक पर छोड़ दिया, पैसे और लोकप्रियता दोनों ठुकरा दी। इसलिए कई लोगों को लगा कि मैं घमंडी हूं।
यह भी पढ़ें- Rajeev Khandelwal ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर किया रिएक्ट, कहा- राजनेता लाते हैं हिंदू-मुस्लिम एंगल
Photo Credit - Instagram
क्यों राजीव ने छोड़ा कहीं तो होगा?
राजीव खंडेलवाल ने बताया कि जब उन्होंने शो छोड़ने की बात एकता कपूर की मां को बताई तो उन्हें ज्यादा पैसे ऑफर किए गए, लेकिन वह क्वालिटी चाहते थे। बकौल अभिनेता-
मेरे प्रोड्यूसर्स के साथ काफी झगड़े हुए। जब आप किसी ऐसे शो को छोड़ देते हैं जो अच्छा चल रहा हो तो कोई भी खुश नहीं होता। जब मैं कहीं तो होगा से बाहर निकल रहा था तो मैं शोभा (कपूर) आंटी के पास गया। उस समय शो छोड़ने का मतलब था कि कलाकार ज्यादा पैसे चाहता है जो मुझे ऑफर भी किए गए। उन्होंने कहा कि वे मेरा मेहनताना बढ़ा देंगे और मैंने कहा, कम कर दो लेकिन मुझे क्वालिटी दो।
राजीव खंडेलवाल ने दो साल तक कहीं तो होगा में काम किया था। इसके बाद वह टाइम बॉम्ब 9/11 और डील या नो डील शो, सीआईडी और सच का सामना शोज में नजर आए थे। वह आमिर, शैतान, टेबल नंबर 2 और ब्लडी डैडी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना अभिनय साबित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Rajeev Khandelwal ने भंसाली की डिब्बाबंद मूवी 'चेनाब गांधी' पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे अंधेरे में रखा गया'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।