Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, फैंस बोले- 'लग नहीं रहा इतने साल हो गए'

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन में मिहिर और तुलसी की प्रतिष्ठित जोड़ी फिर से पर्दे पर नजर आएगी। अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानीशो में अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगे। अब गौरी प्रधान ने शो से एक बीटीएस फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

    Hero Image
    12 साल बाद स्मृति ईरानी करेंगी वापसी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर की पसंदीदा सीरीज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ शानदार वापसी कर रही है। इसका प्रीमियर 29 जुलाई को स्टार प्लस पर होगा। सोशल मीडिया पर प्रशंसक पहले से ही उत्साह से भरे हुए हैं और इसके प्रतिष्ठित किरदारों और कहानी को लेकर पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल बाद अमर उपाध्याय करेंगे वापसी

    इस सीजन में भी स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहरा रही हैं। 12 साल बाद अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के रूप में स्क्रीन पर वापसी करेंगे। दर्शक अपने फेवरेट सितारों को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

    यह भी पढ़ें- 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकार, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन!

    गौरी प्रधान ने इंस्टा पर शेयर की फोटो 

    नया सीजन पुरानी यादों को आधुनिक कहानी के साथ मिलाने का वादा करता है,जिसमें विरानी परिवार की विरासत को बनाए रखते हुए नए किरदार पेश किए गए हैं। 25 जुलाई को, अभिनेत्री गौरी प्रधान जो नंदिनी विरानी के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन फोटो शेयर की। अभिनेत्री ने प्रशंसकों को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के सेट से एक प्यारी सी झलक दी।

    गौरी ने लिखा प्यारा सा कैप्शन

    गौरी प्रधान की पोस्ट में उनके पति और को-एक्टर हितेन तेजवानी और प्रतिष्ठित तुलसी यानी स्मृति ईरानी के साथ पर्दे के पीछे के एक खुशनुमा पल को दिखाया गया है। यह तस्वीर उत्साह से भरी है और इस शो के समृद्ध सांस्कृतिक सार की ओर इशारा करती है। उत्साह से भरे कैप्शन में उन्होंने लिखा,"ब्रेक के बाद... इंतजार नहीं हो रहा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी।" यह शो के फिर से शुरू होने की उत्सुकता को दर्शाता है।

    फैन्स ने कमेंट सेक्शन में जाहिर की खुशी

    फोटो को देखने के बाद फैन्स ने कमेंट्स में अपनी उत्सुकता जाहिर करना शुरू कर दिया है। इस पोस्ट ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया है और दर्शक विरानी परिवार की कहानी के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को फिर से जीने के लिए उत्सुक हैं। एक फैन ने लिखा, "वाह वाह, कितनी खूबसूरत तस्वीर है। इतने साल बाद क्यों लग ही नहीं रहा। वही छोटी से करण नंदिनी लग रहे हो।"

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में कैमियो करते नजर आएंगे जीतेंद्र, कब से शुरू हो रहा शो?