25 साल बाद ऐसे दिखते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकार, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन!
स्मृति ईरानी का लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है। इस शो में स्मृति ईरानी (तुलसी वीरानी) सहित अमर उपाध्याय (मिहिर वीरानी) अपरा मेहता (मिहिर की मां) रोनित रॉय (नया मिहिर) और संदीप बसवाना (गौतम वीरानी) जैसे कलाकारों ने काम किया था। 25 साल बाद इन कलाकारों का लुक काफी बदल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के कुछ पॉपुलर शोज का जिक्र अक्सर सीरियल लवर्स के बीच चलता है। इनमें से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नाम भी शामिल किया जाता है। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो टीवी पर एक बार फिर वापसी कर रहा है। इसे काफी पसंद किया गया था और इसमें काम करने वाली कास्ट को घर-घर में पहचान मिली। आइए जानते हैं कि करीब 25 साल बाद इस शो की कास्ट दिखने में कैसी लगती है।
स्मृति ईरानी (तुलसी वीरानी)
इस पॉपुलर सीरियल में एक्टर और नेता स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी बनकर सभी का दिल जीत लिया था। इस शो में एक बार फिर वह अपने इस किरदार से दिल जीतने की तैयारी कर चुकी हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को अक्सर हैरानी होती है।
Photo Credit- IMDb
अमर उपाध्याय (मिहिर वीरानी)
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमर उपाध्याय ने मिहिर वीरानी के किरदार में क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 460 एपिसोड में काम किया। इस किरदार को निभाने के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे। इन दिनों वह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करते हैं। उनका लुक पहले से काफी ज्यादा बदल गया है। अब वह और ज्यादा हैंडसम और मैच्योर हो गए हैं।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से आया है 'तुलसी' का पहला लुक, Smriti Irani को देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें
अपरा मेहता (मिहिर की मां)
एक्ट्रेस अपरा मेहता कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्होंने मिहिर की मां का रोल निभाया था। उनकी सच्ची सास वाली छवि को टीवी लवर्स आज भी याद करते हैं। इन दिनों वह काफी ज्यादा बदल चुकी हैं और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर चुकी हैं।
Photo Credit- IMDb
रॉनित रॉय (नया मिहिर)
मिस्टर बजाज के किरदार के लिए जाने वाले एक्टर रॉनित रॉय ने इस सीरियल के 858 एपिसोड में काम किया। उन्होंने इस सीरियल में नए मिहिर का रोल निभाया था। इस शो के बाद उन्होंने कई अन्य पॉपुलर सीरियल्स में काम किया। इन दिनों वह वेब सीरीज और फिल्मों में भी बेहतरीन काम कर रहे हैं।
Photo Credit- IMDb
संदीप बसवाना (गौतम वीरानी)
संदीप बसवाना ने इस सीरियल में गौतम वीरानी की भूमिका निभाई थी। इन दिनों वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और उनकी लुक देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।