Anupamaa की उल्टी गिनती हो गई शुरू? आ गई Smriti Irani के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रिलीज डेट
जब से क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन से तुलसी का लुक सामने आया है तब से फैंस इस शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं। अब तुलसी के फर्स्ट लुक के साथ ही शो की प्रीमियर डेट भी आ गई है लेकिन इसी के साथ अनुपमा की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 25 साल के बाद कल्ट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर से टेलीविजन पर छाने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस शो की अनाउंसमेंट ने ही फैंस को इतना ज्यादा एक्साइटेड कर दिया था कि कब स्मृति ईरानी तुलसी बनकर लौटेंगी इसके लिए उल्टी गिनती गिन रहे थे।
एकता कपूर के इस सुपरहिट शो का बीते दिन एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें तुलसी को स्क्रीन पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की प्रीमियर डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है, इतना ही नहीं, इसका पहला प्रोमो आते ही फैंस ने 'अनुपमा' शो और रुपाली गांगुली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है, क्यों चलिए जानते हैं आर्टिकल में:
तुलसी के आते ही अनुपमा को गायब करना चाहते हैं दर्शक?
एक तरफ जहां स्मृति ईरानी के शो ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाई हुई है, वहीं 'अनुपमा' शो में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अब रुपाली गांगुली के शो को रिप्लेस कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "अनुपमा को बंद करो और इस शो को रात को 10 बजे का स्लॉट दे दो अच्छा होगा"।
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से आया है 'तुलसी' का पहला लुक, Smriti Irani को देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें
दूसरे यूजर ने लिखा, "रिप्लेस अनुपमा प्लीज"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अनुपमा का बुरा समय हो गया है अब"। आपको बता दें कि साल 2020 में कोविड के समय में अनुपमा टीवी पर ऑनएयर हुआ था। ये शो दर्शकों का एक समय पर काफी फेवरेट था और साथ ही टीआरपी में भी नंबर 1 था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में जिस तरह 'अनुपमा' के बड़े स्टार्स ने शो छोड़ा, उससे फैंस का दिल टूट गया है।
Photo Credit- Instagram
कब ऑनएयर होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी?
स्मृति ईरानी के कल्ट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन स्टार प्लस पर 29 जुलाई से रात को 10: 30 बजे से ऑनएयर होगा। इस शो में तुलसी का रूप देखकर एक फैन ने लिखा, "कुछ यादें हर एक चीज से परे होती हैं। इस शो ने एक लेगेसी क्रिएट की थी और इससे जुड़ी हुई कितनी बचपन की यादें हैं। परिवार का साथ आना इमोशन है"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ही एक्साइटेड हैं, काश एकता कपूर अपने सारे ड्रामे वापस लेकर आए"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "स्मृति ईरानी ने ये साबित कर दिया कि करियर में कोई बाउंड्री नहीं होती हैं"। तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी और मिहिर के रूप में अमर उपाध्याय का लौटना तो पक्का है, लेकिन और कौन-कौन से पुराने स्टार्स शो में वापस लौटकर आएंगे, ये अभी भी एक सस्पेंस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।