Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रेग्नेंसी में शूट...' Ram Kapoor ने Smriti Irani के बढ़े वजन का उड़ाया मजाक, लोगों ने किया ट्रोल

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में 18 महीनों में लगभग 55 किलो वजन कम किया है। अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्टर जब टीवी इंडस्ट्री में आए थे तब उनका वजन 140 किलो था। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने स्मृति ईरानी के बढ़े हुए वजन पर कमेंट किया जोकि लोगों को पसंद नहीं आया।

    Hero Image
    स्मृति ईरानी पर राम कपूर ने किया कमेंट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े अच्छे लगते हैं फेम अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) पिछले काफी समय से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बीते दिनों अपने अपकमिंग शो 'मिस्त्री' के प्रमोशन से उन्हें हटा दिया गया है, क्योंकि उनपर प्रेस इंटरव्यू के दौरान शो की मार्केटिंग और पीआर टीम के सदस्यों के साथ अनुचित बर्ताव करने का आरोप लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा एक्टर का पुराना इंटरव्यू

    अब 51 वर्षीय अभिनेता का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अभिनेत्री स्मृति ईरानी पर एक टिप्पणी की थी। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ उनकी बातचीत की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसे कल ब्रूट इंडिया ने फिर से शेयर किया है। इस दौरान एक्टर ने बॉडी इमेज को लेकर बात की जिसकी वजह से उनपर अब सवाल उठने लगे हैं।

    यह भी पढें: 'मेरे करियर के खत्म होने तक..', Ram Kapoor ने एकता पर किया पलटवार, बयान सुनकर 'नागिन' प्रोड्यूसर को लगेगा झटका

    इंटरव्यू में बात करते हुए राम कपूर कहते हैं कि आज दुनिया में सफलता अक्सर एक खास तरह के दिखने की अघोषित मांग के साथ आती है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अधिक वजन वाले अभिनेताओं के लिए सफलता पाना कितना मुश्किल है। इसके लिए वो स्मति ईरानी का उदाहरण देते हैं। कपूर वीडियो में कहते हैं, "वह एक महिला के तौर पर मेरे साइज और शायद मुझसे ज़्यादा सफल थी।"

    फैंस ने किया राम कपूर को ट्रोल

    इसके बाद वो ईरानी के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की बात करने लगे। स्मृति ईरानी ने टीवी पर साल 2000 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था। पहली बार प्रसारित हुए शो 'क्योंकि' के आठ साल के सफर के दौरान हुआ। उन्होंने तर्क दिया कि जब स्मृति ने सीरियल से शुरुआत की तब वो दुबली पतली थी लेकिन शो 8 साल चला और लीप के बाद वो दादी के किरदार में भी नजर आईं। इसलिए आप उन्हें 'क्योंकि' के पहले साल से लेकर पिछले साल तक देखें,तो आप पाएंगे कि वह भी मेरी तरह ही काफी मोटी थीं। हम दोनों समान रूप से सफल रहे।" हालांकि राम कपूर का ये कमेंट स्मृति ईरानी के फैंस को अच्छा नहीं लगा और वो उन्हें ट्रोल करने लगे।

    प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग कर रही थीं स्मृति ईरानी

    एक यूजर ने लिखा, "उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी में भी शूट किया और उनका 'साइज' कोई अपराध नहीं है। वह शो में अपने सभी साइज में बहुत ही सुंदर लगीं। पहले वो मां बनीं फिर दादी उनके पोते-पोतियां आए। एक अन्य ने लिखा,"उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी में भी काम किया। क्या आपने किया?" जबकि तीसरे ने कहा, "यह क्या सवाल था, हम एक महिला और उसके आकार को एक पुरुष के साथ बातचीत में क्यों लाते रहते हैं?"

    यह भी पढें: गैंगरेप और टीम के कपड़ों पर कमेंट करने की वजह से राम कपूर पर Jio Hotstar की टीम ने लिया एक्शन