गैंगरेप और टीम के कपड़ों पर कमेंट करने की वजह से राम कपूर पर Jio Hotstar की टीम ने लिया एक्शन
बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर राम कपूर का विवादों से गहरा नाता रहा है। एक बार फिर से अभिनेता ने मुसीबत मोल ली है, जहां उन्होंने अपने काम की तुलना गैंगरेप से की, वहीं दूसरी तरफ टीम की एक लड़की के कपड़ों पर अभद्र टिपण्णी की, जिसकी वजह से जियो हॉटस्टार को एक्टर की इन करतूतों पर कड़े कदम उठाने पड़े।

राम कपूर की बयानबाजी पड़ी उन्हें भारी/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अपने वजन घटाने को लेकर चर्चा में आए टीवी एक्टर राम कपूर ने हाल ही अपने बयानों की वजह से बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। वह जल्द ही मोना सिंह के अपोजिट जियो हॉटस्टार की सीरीज 'मिस्ट्री' में नजर आएंगे। जिसके प्रमोशन में वह इन दिनों व्यस्त हैं।
हाल ही में राम कपूर ने अपनी आगामी सीरीज 'मिस्ट्री' के प्रमोशन के दौरान कई ऐसे विवादित बयान दिए, जिसे सुनकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। उनकी इस हरकत की वजह से जियो हॉटस्टार को भी एक्टर के खिलाफ कड़े एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ा। राम कपूर ने अपनी को-स्टार मोना सिंह के सामने क्या-क्या विवादित बयान दिए, नीचे पढ़े डिटेल्स:
काम की 'गैंग रेप' से की तुलना
हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर के बीते हफ्ते प्रमोशन के दौरान कई ऐसे बयान दिए जिन्होंने वहां पर मौजूद मीडिया-टीम और साथ ही कई लोगों को असहज कर दिया। जियो हॉटस्टार के एक इनसाइडर सोर्स ने कहा, "उनका टोन और जोक बहुत ही अनप्रोफेशनल थे। उस दिन उनके बैक टू बैक इंटरव्यू थे। एक समय पर अपने वर्क प्रेशर की तुलना 'गैंग रेप' से कर दी। उन्होंने इतनी भद्दी टिपण्णी तब की जब एक जर्नलिस्ट अपना माइक सही कर रही थी।
राम कपूर की बयानबाजी यहीं पर नहीं रुकी, उन्होंने उसी शाम वहां पर मौजूद शख्स के आउटफिट को लेकर भद्दी टिपण्णी की और साथ ही जियो हॉटस्टार की पब्लिक रिलेशन टीम के परिवार के लिए भी अभद्र शब्दों का उपयोग किया। इनसाइडर ने बताया, "उन्होंने मेरी को-वर्कर की ड्रेस को देखा और उसके कपड़ों की लेंथ को देखकर कहा कि ये बहुत ही डिस्ट्रेकटिंग है"।
राम कपूर ने कहा-तुम्हें पैदा नहीं होना चाहिए था।
बड़े अच्छे लगते हैं एक्टर का मजाक यहीं पर नहीं थमा, उन्होंने 'जोक' करने के चक्कर में जियो हॉटस्टार की टीम के एक मेल मेंबर को ये तक कह दिया कि तुम्हारी मम्मी को झूठमूठ का सिर दर्द है ये कहना चाहिए था, ताकि तुम पैदा ही नहीं होते। जियो हॉटस्टार के इनसाइडर ने बताया कि उनका ये जोक सेक्स से जुड़ा हुआ था, जिसके सुनकर वहां पर मौजूद लोग काफी अनकम्फर्टेबल हो गए।
इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया कि एक्टर के इस तरह से अनप्रोफेशनल बर्ताव को देखते हुए जियो हॉटस्टार की एचआर टीम ने ये डिसाइड किया कि राम कपूर के आने वाले समय में मिस्ट्री के सभी प्रमोशन इवेंट कैंसिल किए जाएंगे। मिस्ट्री अमेरिकन शो मॉन्क का हिंदी एडेप्शन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।