Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से आया है 'तुलसी' का पहला लुक, Smriti Irani को देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें
25 साल बाद फिर से क्लासिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) शुरू होने वाला है। काफी समय से शो की शूटिंग हो रही थी और अब तुलसी यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की पहली झलक भी सामने आ गई है। देखिए उनका फर्स्ट लुक।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2000 में शुरू हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब तक के सबसे हिट शोज में से एक रहा है। 25 साल बाद भी यह शो और इसके किरदारों का चार्म फीका नहीं पड़ा। ढाई दशक के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी हो रही है और तुलसी यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की पहली झलक भी सामने आ गई है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया में चर्चा चल रही थी। कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने एलान किया कि यह शो फिर से आ रहा है। शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है और अब सेट से शो की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शो से तुलसी का पहला लुक आउट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में स्मृति ईरानी की तुलसी के किरदार में वापसी हो रही है। एक तरफ जोर-शोर से शो की शूटिंग हो रही है, इस बीच सोशल मीडिया पर तुलसी की एक फोटो सामने आई है जो अब वायरल हो रही है। तस्वीर में स्मृति ईरानी तुलसी के गेटअप में नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली मेरून सीधे पल्ले की साड़ी पहनी है।
यह भी पढ़ें- 'प्रेग्नेंसी में शूट...' Ram Kapoor ने Smriti Irani के बढ़े वजन का उड़ाया मजाक, लोगों ने किया ट्रोल
Photo Credit - X
पुराने शो की तरह स्मृति ईरानी मंगलसूत्र, हार, बड़ी लाल बिंदी और साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ सिंदूर भरा है। बैकग्राउंड में शो का सेट भी दिख रहा है। स्मृति ईरानी की ये तस्वीर देख फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हालांकि, यह तस्वीर मेकर्स या फिर स्मृति ने शेयर नहीं की है।
11 साल पहले बनने वाली थीं तुलसी
स्मृति ईरानी ने हाल ही में करण जौहर और बरखा दत्त के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि स्मृति को 2014 में ही यह शो मिला था। उन्होंने कहा, "अगर आप 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को देखेंगे, तो इसके बारे में सबसे सीक्रेट बात यह थी कि मुझे 2014 में इसे फिर से करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन मैंने इससे दूरी बना ली, क्योंकि मुझे भारतीय संसद में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करना था। सेट तैयार था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको शपथ लेनी होगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।