7 साल की उम्र में Smriti Irani ने झेला था लड़की होने का दर्द, कहा- मेरे सामने मेरी मां को....
क्योंकि सास भी कभी बहू से तुलसी वीरानी बनकर घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी एक बार फिर से टीवी पर ग्रैंड कमबैक करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने करण जौहर से अपना अग्निपथ मोमेंट शेयर करते हुए बताया कि जब वह 7 साल की थी तो उनके सामने उनकी मां को घर से निकाला गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन में 'बहू' बनकर घर-घर में राज करने से लेकर राजनीति में सफलता हासिल करने तक, स्मृति ईरानी की जर्नी काफी दिलचस्प रही है। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्मृति ईरानी ने 1998 में सीरियल आतिश से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें पहचान साल 2000 में आए एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली थी।
अब ये शो एक बार फिर से टेलीविजन पर जल्द ही लौटने वाला है। उस शो को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसने हर किसी को हैरान दिया। उनके बचपन की ये कहानी शायद ही फैंस को पता होगी।
स्मृति ईरानी ने बताया अपनी जिंदगी का 'अग्निपथ' मोमेंट
बीजेपी नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी करण जौहर के शो 'मोजो' में अपनी मां को घर से बाहर निकाले जाने की कहानी शेयर की। जब करण जौहर ने उनसे गानों के माध्यम से अपनी जर्नी बताने के लिए कहा, तो स्मृति ईरानी ने उसे अपने स्टाइल में बताते हुए कहा कि उनकी लाइफ कुछ-कुछ होता है से अग्निपथ की तरह रही है।
यह भी पढ़ें: तू बुड्ढा... मिहिर को देखकर चौंक गई तुलसी, Amar Upadhyay के बारे में ये क्या बोल गईं Smriti Irani?
Photo Credit- Instagram
उन्होंने अपनी जिंदगी के अग्निपथ मोमेंट को याद करते हुए कहा, "मैं शायद उस हर बच्चे की तरह हूं, जिन्हें बचपन में एक समान अवसर नहीं मिला है। अग्निपथ ऐसी फिल्म थी, जहां एक लड़का अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करता है। उसमें खून खराबे करने से लेकर विजय होने तक, बेटा सिर्फ इसलिए लड़ता है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी मां के साथ अन्याय हुआ है। मैंने भी अपनी मां के लिए वैसा ही महसूस किया है"।
Photo Credit- Instagram
स्मृति के सामने जब मां को इस कारण निकाल दिया था बाहर
अपने बचपन की उन कड़वी यादों के बारे में बात करते हुए भावुक हुईं स्मृति ईरानी ने कहा, "मेरी मां को तब घर छोड़ना पड़ा था, जब मैं सिर्फ 7 साल की थी। वो भी इसलिए क्योंकि उनका बेटा नहीं था। वही मेरे लिए अग्निपथ मोमेंट था, जहां मैं अपनी मां को वापस लाना चाहती थी और उन्हें छत देना चाहती थी।
आपको बता दें कि 49 साल की स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 में नई दिल्ली में हुआ था। उनका असली नाम स्मृति मल्होत्रा है। उनके पति जुबैन ईरानी हैं और एक्ट्रेस के 3 बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना की वापसी? स्मृति ईरानी संग करेंगी काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।