'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना की वापसी? स्मृति ईरानी संग करेंगी काम
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की वापसी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्मृति ईरानी ने शूटिंग शुरू कर दी है। खबर है कि मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना भी नए सीजन में नजर आएंगी। दोनों पहले सीजन में भी थीं और उनके काम को पसंद किया गया था। आइए उनके किरदारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच कुछ सीरियल्स की चर्चा अक्सर चलती है। खासकर एकता कपूर के शोज को पसंद करने वालों के बीच कुछ पुराने सीरियल्स का जिक्र चलता है, जो किसी समय टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर थे। इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीवी पर वापसी का सभी इंतजार कर रहे हैं। इस शो की कास्ट को लेकर भी बज बना हुआ है। हाल ही में अपडेट सामने आया की स्मृति ईरानी ने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच स्टार कास्ट से जुड़ा एक और एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला अपडेट आया है, जिसमें बताया गया है कि एक बार फिर इसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नजर आएंगी, जो अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
बॉलीवुड में उन सितारों की कमी नहीं हैं, जिन्होंने टीवी से करियर की शुरुआत की और बाद में बड़े पर्दे पर भी सभी का दिल जीत लिया। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दो एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जो आज के समय में फिल्मों में सक्रिय हैं। साथ ही, मूवीज में उनके रोल को खूब पसंद किया जाता है। सवाल खड़ा होता है कि क्या इस शो में कम करने वाली ये अभिनेत्रियां फिर से वापसी करेंगी या नहीं।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- नेतागिरी छोड़ एक्टिंग का दुनिया में वापसी कर रहीं Smriti Irani, Z+ सिक्योरिटी के साथ करेंगी आइकॉनिक सीरियल की शूटिंग
मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना शो में करेंगी वापसी
इंडियन फोरम की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना क्योंकि सास बी कभी बहू थी के नए सीजन में नजर आएंगी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये दोनों पॉपुलर एक्ट्रेस शो के पहले सीजन में नजर आ चुकी हैं, जिसमें इनके काम को काफी पसंद किया गया था। जब स्मृति ईरानी ने शो के लिए शूटिंग शुरू कर ली है, तो अब कहा जा रहा है कि उनके साथ ये दोनों अभिनेत्रियां भी सीरियल में होंगी।
Photo Credit- Instagram
दोनों एक्ट्रेस के किरदार को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट यह है कि इस बार दोनों ही कैमियो रोल में नजर आएंगी। बता दें कि लेटेस्ट अपडेट में यह भी जानकारी दी गई है कि करिश्मा और मौनी प्रोमो की शूटिंग भी करेंगी और लोगों के लिए उनका किरदार काफी ज्यादा खास हो सकता है। हालांकि, एक्ट्रेस या मेकर्स की तरफ से इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।