‘एक्टिंग का कीड़ा काट लेता…’ Smriti Irani की 'सास भी कभी बहू थी 2' में वापसी पर बोलीं एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री
टीवी के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे भाग (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) को लेकर चर्चा है। स्मृति ईरानी की वापसी पर शो के पहले भाग की अभिनेत्री नारायणी शास्त्री ने अपनी राय दी है। नारायणी शास्त्री जल्द ही नयनतारा सीरियल से टीवी पर वापसी कर रही हैं और अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स अक्सर पुराने सीरियल्स का जिक्र करते हैं। एक समय में सभी का फेवरेट शो सास भी कभी बहू थी। इसमें स्मृति ईरानी ने लीड भूमिका निभाई थी। इस शो में काम करने वाले अन्य कलाकारों को भी लोगों का प्यार मिला। इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की चर्चा चल रही है। हाल ही में अपडेट सामने आया कि स्मृति ईरानी ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस शो के लिए शूटिंग शुरू की। अब इस शो के पहले पार्ट का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने सीरियल के दूसरे पार्ट के बारे में बात की है।
इस शो से टीवी पर वापसी कर रही हैं नारायणी शास्त्री
नारायणी शास्त्री बेहद जल्द कलर्स के सीरियल नयनतारा में नजर आएंगी। इसके जरिए वह टीवी पर वापसी कर रही हैं और शो 9 जून से रात 8:30 बजे प्रसारित होगा। एक्ट्रेस इसमें अपनी भूमिका को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। टीवी सीरियल्स के शौकीन जानते हैं कि उन्होंने पहले भी कई हिट शो में शानदार काम किया है।
नयनतारा सीरियल के बारे में बात करते हुए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, सच यह है कि इस शो की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है। कहानी मजबूत और दिलचस्प होगी। हमारी शो की लेखिका ने सभी महिला किरदारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है। मैं खुद शो की कहानी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड थी। इस वजह से मुझे लगा कि दर्शक भी इसके बारे में जानने के लिए उत्साहित होंगे।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना की वापसी? स्मृति ईरानी संग करेंगी काम
स्मृती ईरानी की वापसी पर बोलीं नारायणी शास्त्री
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नारायणी ने केसर का किरदार निभाया था। उन्होंने अपकमिंग सीजन के बारे में खुलासा किया है कि इसका हिस्सा वह नहीं बन पाएंगी, क्योंकि एक्ट्रेस अपने नए शो नयनतारा पर फोकस कर रही हैं।
Photo Credit- Jagran
स्मृति ईरानी की वापसी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं काफी हैरान हूं क्योंकि वह राजनीति में भी काफी अच्छा काम कर रही हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि जिसे एक बार एक्टिंग का कीड़ा काट लेता है, तो काफी मुश्किल हो जाता है निकलना। फिर वह जो करती हैं उसे काफी जिम्मेदारी के साथ करती हैं। वह कैमरे पर अच्छी दिखती हैं और सीरियल में उनकी वापसी से शो की पॉपुलैरिटी में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।