तू बुड्ढा... मिहिर को देखकर चौंक गई तुलसी, Amar Upadhyay के बारे में ये क्या बोल गईं Smriti Irani?
एकता कपूर का लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 17 साल बाद फिर से टेलीविजन पर वापसी कर रहा है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय जैसे कलाकारों ने इस शो से लोकप्रियता हासिल की। अमर उपाध्याय ने स्मृति ईरानी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया। मिहिर ने बताया कि सालों बाद उन्हें देखकर स्मृति ईरानी का रिएक्शन कैसा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर का साल 2000 में आया शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने टेलीविजन पर लगभग दो दशक तक राज किया। स्टार प्लस के इस शो ने स्मृति ईरानी से लेकर अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और हितेन तेजवानी जैसे कई एक्टर्स को घर-घर का स्टार बना दिया। अब ये कल्ट शो एक बार फिर से 17 साल बाद टेलीविजन पर लौट रहा है। 90 के दशक तो सास-बहू ड्रामा का आनंद तो ले ही चुके हैं, लेकिन इस बार आज की जनरेशन भी इस सुपरहिट शो के साक्षी बनेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी सालों बाद अपने तुलसी और मिहिर के किरदार को जीते हुए दोबारा दिखाई देंगे। हाल ही में अमर उपाध्याय ने बताया कि जब वह 17 साल बाद अपनी को-स्टार और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से मिले, तो वह एक्टर को देखकर बिल्कुल ही हैरान रह गईं।
अमर उपाध्याय को स्मृति ने बोली ऐसी बात
सबके चहेते मिहिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, "स्मृति बहुत ही मजाकियां स्वभाव की हैं। उन्होंने मुझे जैसे ही देखा तो बोला, 'तू बुड्ढा कब होगा'। मैंने भी उनकी बात का जवाब देते हुए कहा, "अभी टाइम है"। अमर उपाध्याय ने इस बातचीत में बताया कि उनकी पूरी कास्ट एंड क्रू इस वक्त बहुत ही ज्यादा प्रेशर में हैं, क्योंकि उनके इस कल्ट शो में इस बार कई नई और दिलचस्प चीजों की ऑडियंस साक्षी बनेगी।
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में कैमियो करते नजर आएंगे जीतेंद्र, कब से शुरू हो रहा शो?
Photo Credit- Star Plus
इतना ही नहीं, अमर उपाध्याय ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दोबारा लौटने पर बताया कि इस बार शो में दिखाया जाएगा कि बढ़ते समय के साथ तुलसी वीरानी और मिहिर के बीच के रिश्ते और कितने ज्यादा मजबूत हुए है।
53 एक्टर्स ने क्योंकि सास भी कभी बहू में किया था काम
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना हुआ शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी न सिर्फ इस शो की कहानी को लेकर लोकप्रिय हुआ था, बल्कि इसकी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट भी थी। शो में स्मृति ईरानी-अमर उपाध्याय के अलावा मौनी रॉय, मंदिरा बेदी, हंसिका मोटवानी, दिनेश ठाकुर, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्य, शक्ति सिंह, अपरा मेहता, सुमीत सचदेवा, रीवा बब्बर, गौरी प्रधान तेजवानी, रक्षंदा खान, मानव विज, जैसे कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Photo Credit- Star Plus
इस लॉन्ग रनिंग शो ने मौनी रॉय से लेकर स्मृति, अमर उपाध्याय, रोनित रॉय जैसे कई सितारों की किस्मत बदली थी। अब देखना ये है कि जब सालों बाद ये शो लौट रहा है तो क्या वही कलाकार ऑडियंस पर वैसा ही इम्पेक्ट छोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।