Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद दिखेगी 'तुलसी' की झलक, कब और कहां शुरू होगा टीवी शो?
KSBKBT Season 2 Start टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी 25 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने पॉपुलर डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मनोरंजन जगत में वापसी करने जा रही हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि इस धारावाहिक को आप टीवी और ओटीटी (OTT) पर कब और कहां देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Start Date: छोटे पर्दे पर 25 साल बाद अपनी वापसी को लेकर अभिनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का कल्ट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस टीवी शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है, बेशक मेकर्स इसे दूसरा सीजन नहीं मान रहे हैं, लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की तर्ज पर इसके बारे में खूब बातें हो रही हैं।
इस आधार पर हम अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी विरानी के किरदार में कब से स्मृति टीवी पर लौटने वाली हैं। इसके अलावा ओटीटी (OTT) पर इस धारावाहिक को कहां देखा जा सकता है।
छोटे पर्दे पर कब और कहां शुरू होगा ये शो
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो के कमबैक को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। लगभग एक महीने पहले इसके नए सीजन की वापसी का एलान हुआ था। राजनीति से हटकर एक्टिंग की दुनिया में स्मृति ईरानी की वापसी का मसला भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि वह पार्ट टाइम एक्ट्रेस हैं और फुल टाइम पॉलिटिशियन।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के दौरान मंदिर के बाहर एकता कपूर के पैर छूते थे लोग,क्यों रोते थे बच्चे-बूढ़े
गौर किया जाए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की टेलीकास्ट डिटेल्स के बारे में तो 29 जुलाई रात 10:30 बजे से ये डेली सोप मशहूर टीवी चैनल स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में अब सिर्फ एक दिन बाद आप इसका आनंद ले सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
शो की कहानी और कास्ट में भी बदलाव की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी कास्ट के अलावा स्मृति ईरानी के इस धारावाहिक में छोटे पर्दे पर करीब 5 नए कलाकारों की एंट्री हुई है, जिनमें अमन गांधी, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और प्राची सिंह जैसे कई टीवी सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
25 साल पहले क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ और सिर्फ टीवी पर प्रसारित होता था। लेकिन अब नए जमाने में ऑडियंस इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उठा सकेगी। दरअसल स्मृति ईरानी के क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।