Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ekta Kapoor एक साथ चलाती थीं 22 शोज, 72 घंटे लगातार किया काम... Shweta Tiwari बोलीं- 'वह सोती ही नहीं थीं'

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:06 AM (IST)

    कसौटी जिंदगी की में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ काम कर चुकीं प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने एक हालिया इंटरव्यू में उनकी तारीफ कर सेट से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह कसौटी जिंदगी की के दिनों में एकता को कॉपी करती थीं।

    Hero Image
    एकता कपूर की नकल करती थीं श्वेता तिवारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर को टीवी की क्वीन कहना गलत नहीं होगा। 2000 के दौर में उन्होंने घर-घर में अपने सीरियल्स के जरिए धाक जमाई है। ऑन-कैमरा भले ही उनके सीरियल्स में काम करने वाले सितारे मशहूर हुए, लेकिन उसका पूरा क्रेडिट बिहाइंड द कैमरा दिन-रात काम करने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) को जाता है। हाल ही में, श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन, कसौटी जिंदगी, कहानी घर घर की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) जैसे सुपरहिट सीरियल्स बना चुकीं एकता कपूर को लेकर श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि कभी वह एक टाइम पर 22 शोज को संभालती थीं और दिन-रात काम करती थीं। एक बार तो वह और एकता 72 घंटे तक काम करती रही थीं।

    22 शोज एक साथ संभालती थीं एकता

    कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं श्वेता तिवारी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में एकता कपूर की तारीफ की। उन्होंने कहा, "एकता सोती ही नहीं थी, वह एक टाइम पर 22 शोज चला रही थीं। लोग मुझसे पूछते थे कि क्या तुम थकती नहीं हो? और मैं कहती, "एकता भी तो काम कर रही है।"

    यह भी पढ़ें- ALTT पर बैन लगने के बाद Ekta Kapoor का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'जिसे भी इसकी फिक्र हो...'

    shweta Tiwari

    Photo Credit - Instagram

    श्वेता तिवारी को समझाती थीं सीन्स

    एकता कपूर किसी शो को सिर्फ प्रोड्यूस नहीं करती थीं, बल्कि क्रिएटिविटी में भी इन्वॉल्व रहती थीं। वह स्टार्स को सीन्स समझाती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब भी मैं एकता को फोन करती थी, वह एक रिंग में ही कॉल उठा लेती थी। वह मुझे पूरा सीन डिटेल में समझाती थी। जिस तरह से वह कहानी समझाती थी, रोंगटे खड़े हो जाते थे।" 

    एकता कपूर को कॉपी करती थीं श्वेता

    श्वेता तिवारी ने यह भी बताया कि वह एकता कपूर को कॉपी करती थीं क्योंकि उनका लाइंस डिलीवर करने का तरीका बहुत शानदार था। बकौल एक्ट्रेस, "जब भी वो डायलॉग बोलती थीं, मुझे लगता था कि वो मुझसे बेहतर परफॉर्म कर रही हैं। कई बार मैं एकता कपूर के डायलॉग बोलने के तरीके की कॉपी करने की कोशिश करती थी। उनका जुनून कुछ अलग ही था।"

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के दौरान मंदिर के बाहर एकता कपूर के पैर छूते थे लोग,क्यों रोते थे बच्चे-बूढ़े