Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan आधी रात को सिर्फ इसलिए करते हैं नातिन नव्या नवेली नंदा को कॉल, बोलीं- 'डर जाती हूं'

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:54 PM (IST)

    कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (Kaun Banega Crorepati Season 17) से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा वायरल हो रहा है। अभिनेता आधी रात को अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को कॉल करते हैं और इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी।

    Hero Image
    नातिन नव्या नवेली को आधी रात को सिर्फ इसलिए कॉल करते हैं अमिताभ बच्चन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का लॉन्गेस्ट रनिंग शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सबसे पसंदीदा रियलिटी शोज में से एक है। पिछले दो दशक से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के जरिए न केवल दर्शक लाखों-करोड़ों जीतकर जाते हैं बल्कि अमिताभ बच्चन से जुड़े अनसुने किस्से भी जानने को मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन कई बार कुछ ऐसे किस्से बता चुके हैं, जो शायद ही पहले किसी को मालूम हो। एक बार उनसे जुड़ा एक दिलचस्प राज उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने खोला था। 

    अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में हैं बहुत जिज्ञासु

    जैसा कि आप जानते हैं कि क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में न केवल पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स आते हैं, बल्कि कई सेलेब्स भी हॉटसीट पर बैठकर होस्ट अमिताभ के सवालों का जवाब देते हैं। केबीसी सीजन 13 में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या भी आई थीं और उन्होंने एक किस्सा शेयर किया था। शो के सेट पर श्वेता ने अपने पिता के बारे में बताया था कि वह बहुत जिज्ञासु हैं, खासकर टैक्नोलॉजी और मैकेनिकल चीजों को लेकर। 

    यह भी पढ़ें- KBC 17 के एक-एक एपिसोड के लिए Amitabh Bachchan ले रहे हैं इतनी तगड़ी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश

    नव्या हैं अमिताभ की टेक सपोर्टर

    इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदास से BRB (Be Right Back) का फुल फॉर्म पूछा गया और उन्होंने सही जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने नए जेनरेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें टेक से जुड़ी जानकारी चाहिए होती है तो वह तुरंत अपनी नातिन को फोन करते हैं। जब भी उन्हें सोशल मीडिया या फिर मोबाइल से जुड़ी इश्यू के बारे में जानना होता है तो नव्या उनकी मदद के लिए हमेशा हाजिर रहती हैं।

    Amitabh Bachchan with Navya Naveli Nanda - Instagram

    तभी अमिताभ बच्चन ने रिवील किया कि वह नव्या नवेली नंदा को आधी रात को भी कॉल कर देते हैं, यहां तक कि रात के 2 या 3 बजे। इसके बाद नव्या ने कहा कि उनके घर में समय नाम का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है। जब उनके नाना आधी रात को उन्हें कॉल करते हैं तो वह डर भी जाती हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'चुपचाप पीछे खड़ी रहती तो...', जब बहू Aishwarya Rai के बारे में ऐसी चीज बोल गई थीं सास जया बच्चन

    comedy show banner
    comedy show banner