Amitabh Bachchan और जया बच्चन की नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश, इतने करोड़ की संपत्ति का मालिक है कपल
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे सम्मानित और प्रभावशाली जोड़ों में से एक हैं। दोनों ने उल्लेखनीय करियर बनाया। अमिताभ भारतीय सिनेमा के महान शहंशाह के रूप में जाने गए और जया ने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और पॉलिटिशियन के रूप में अपनी जगह बनाई। दोनों की साझेदारी प्रसिद्धि और फिल्मों से कहीं आगे जाती है। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड सिनेमा में खूब नाम कमाया है। दोस्ताना (1980), शान (1980), राम बलराम (1980), नसीब (1981), लावारिस (1981), कालिया (1981) शोले उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में से एक हैं। वहीं इन दिनों एक्टर कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग सीजन को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज कुछ समय पहले ही सामने आई थी।
कब आएगा कौन बनेगा करोड़पति?
'कौन बनेगा करोड़पती सीजन 17' अगले महीने की 11 अगस्त से रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू किया था और अभी तक एक्टिव हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी नेट वर्थ और अन्य चीजों पर।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के गाने पर झूमकर नाचे ऑफिस वाले, बिग बी ने वीडियो शेयर कर ऐसे किया रिएक्ट
बिजनेस टुडे की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री के सबसे मजबूत जोड़ों में से एक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की कुल संपत्ति 1578 करोड़ रुपये है। जया की आय मुख्य रूप से फिल्म रोल्स, विज्ञापनों और सांसद के रूप में उनकी वेतन से आती है। वहीं अमिताभ की आय के कई अन्य स्रोत हैं, जिनमें एक्टिंग, विज्ञापन, ब्याज, किराया, लाभांश, पूंजीगत लाभ और एक सोलर प्लांट से होने वाली आय शामिल है।
कितने करोड़ है संपत्ति?
बिजनेस टुडे की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अमिताभ बच्चन की व्यक्तिगत कुल संपत्ति लगभग 273.74 करोड़ रुपये है, जबकि जया बच्चन की 1.63 करोड़ रुपये है। उनकी संयुक्त कुल संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये है। 2024-25 में, अमिताभ ने कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वह भारत के सबसे अधिक टैक्स पेयर्स में से एक बन गए।
एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं मौजूद
अब बात करते हैं अमिताभ की लक्जरी की यानी उनके पास मौजूद गाड़ियों की। साल 2024 की सियासत रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास 16 गाड़ियां हैं जो उनकी लक्जरी और स्टाइल के प्रति रुचि को दर्शाती हैं। उनकी कारों में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी, लेक्सस एलएक्स 570, टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज जीएल63 एएमजी, मर्सिडीज बेंज एस 350, पोर्श केमैन एस, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास, मिनी कूपर एस और एक विंटेज फोर्ड शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के जुहू स्थित बिग बी के प्रतिष्ठित आवास प्रतीक्षा की कीमत मौजूदा बाजार मूल्य पर लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।