Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaya Bachchan का बेटी श्वेता बच्चन की इस हरकत पर चढ़ गया पारा, बोलीं- 'सिर्फ तुम्हीं हो जो लगातार...'

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:13 PM (IST)

    बेबाक अंदाज के लिए मशहूर जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी राय देने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) को डांटती हुई नजर आईं। वीडियो में जया की नातिन नव्या नवेली नंदा भी मौजूद रहीं।

    Hero Image
    जया बच्चन ने लगाई बेटी श्वेता बच्चन को फटकार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बच्चन परिवार किसी न किसी वजह से हमेशा ही चर्चा में रहता है। अपने अभिनय करियर के अलावा बच्चन परिवार के सदस्यों की पर्सनल लाइफ भी टॉक ऑफ द टाउन रहती है। इन दिनों जय बच्चन (Jaya Bachchan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) को डांट लगाती हुई नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के एक एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नव्या के पॉडकास्ट में उनकी नानी जया और मां श्वेता नजर आ रही हैं। इस अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट में तीनों किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।

    नव्या नवेली ने मां-नानी से पूछा सवाल

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी नव्या अपनी मां और नानी से किसी मुद्दे पर उनकी राय पूछती हैं, लेकिन श्वेता के नॉन-स्टॉप ओपिनियन से जया चिढ़ गईं। नव्या ने जया से पूछा, "इंटरनेट ने हम पर एक ह्यूमन होने के नाते कैसा प्रभाव छोड़ा है? क्या आपको लगता है कि हम पहले से ज्यादा दयालु हो गए हैं? क्या आपको लगता है कि हम आशावादी हो गए हैं?"

    यह भी पढ़ें- 'चुपचाप पीछे खड़ी रहती तो...', जब बहू Aishwarya Rai के बारे में ऐसी चीज बोल गई थीं सास जया बच्चन

    श्वेता ने मां की काटी बात

    जया अपना जवाब देतीं, उससे पहले ही श्वेता बच्चन ने कहा, "जिन लोगों में दयालुता स्वाभाविक है, वे ज्यादा दयालु होते हैं। जिन लोगों में कड़वाहट स्वाभाविक है, वे कड़वे होते हैं और बुरे लोग बुरे होते हैं। यह आमतौर पर मानव स्वभाव है।" श्वेता की ये बात सुनकर हंसने लगती हैं।

    बेटी को जया बच्चन ने लगाई फटकार

    दूसरी ओर नव्या नवेली ने अपनी मां की बात पर असहमति जताई। जब श्वेता ने कहा कि उनकी मां जया भी इस बात से सहमति जता रही हैं, क्योंकि वह मुस्कुरा रही हैं। तो जया ने साफ-साफ कहा कि वह किसी और बात पर हंस रही हैं। जया ने बेटी से कहा, "श्वेता, मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूं। सिर्फ तुम्हीं हो जो लगातार राय दे रही है और बात कर रही है।"

    Why watch Keeping Up With The Kardashians when you can keep with the Bachchans.

    byu/Slow-Fold-5706 inBollyBlindsNGossip

    श्वेता बच्चन ने कहा कि इसी पॉडकास्ट का मतलब भी राय देना ही है तो जया ने कहा, "हां, यह अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ मैं, मैं और मैं नहीं। कभी-कभी आपको बस बैठना और सुनना होता है।" मां की बात सुनकर श्वेता चुप हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan से तुलना होने पर Kajol का रिएक्शन, 'मां' एक्ट्रेस ने कहा- 'नेगेटिव टैगलाइन जोड़...'