Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकेले गई थी क्या...'Navya Naveli ने गुजरात के कच्छ की पोस्ट की तस्वीर तो डांटने लगीं श्वेता बच्चन

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 05:26 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड एक्ट्रेस ना होने के बावजूद पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे कई ज्यादा आगे हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वो अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ रण ऑफ कच्छ की खूबसूरती का आनंद लेती नजर आ रही थीं। लेकिन इसकी फोटोज पोस्ट करने की वजह से उन्हें मां से डांट पड़ गई।

    Hero Image
    नव्या नवेली नंदा ने पोस्ट की रण ऑफ कच्छ की तस्वीरें (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपनी एक बिजनेस वुमेन हैं। नव्या ने एक्टिंग करियर ना अपनाते हुए पिता की तरह बिजनेस करने का मन बनाया। फिर भी नव्या आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने लगाई नव्या तो डांट

    हाल ही में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन के साथ रण ऑफ कच्छ गई थीं। जहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। हालांकि नव्या ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें वो अकेले नजर आ रही हैं। नव्या के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने खूब सारे कमेंट्स किए हैं। हालांकि एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था पोस्ट पर नव्या की मां श्वेता का कमेंट। श्वेता पोस्ट में नव्या का डांटते नजर आईं।

    यह भी पढ़ें: Navya Naveli ने किया ऐश्वर्या राय को इग्नोर, गुस्साए फैंस बोले - चाची के बाद मामी को भी सपोर्ट करो

    फैंस को पसंद आई मां-बेटी की बातचीत

    नव्या के इस पोस्ट पर उनकी मां श्वेता नंदा ने कमेंट करके पूछा- क्या तुम अकेले गई हो? इस पर नव्या नवेली ने कई सारे इमोजी बनाकर रिप्लाई किया। इसके बाद स्वेता फिर पूछती हैं, 'नहीं बताओ।' अब दोनों मां बेटी के बीच ये बातचीत देखकर फैंस को भी मजा आ गया। एक यूजर ने सवाल किया, 'टिपिकल मॉम वाले सवाल।' दूसरे ने सवाल किया- 'पूरे मार्क्स, मम्मा बियर।'

    बता दें कि नव्या ने अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ भी फोटो शेयर की थी, लेकिन इन्हें बाद में उन्हें डिलीट कर दिया। नव्या की तस्वीरों को देखकर ये साफ लग रहा है कि वो सनसेट का फुल मजा ले रही हैं।

    क्या काम करती हैं नव्या?

    नव्या प्रोजेक्ट नवेली नाम से एक एनजीओ चलाती है। इसके अलावा वो अपने पापा के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं। नव्या ने हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट एमबीए प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो What The Hell Navya नाम से पॉडकास्ट भी चलाती हैं जिसके दो सीजन पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा वो आरा हेल्थ की को-फाउंडर भी हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ाने का एक स्वास्थ्य सेवा मंच है।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda का पूरा हुआ सपना, IIM अहमदाबाद के इस कोर्स में मिला एडमिशन