Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan के गाने पर झूमकर नाचे ऑफिस वाले, बिग बी ने वीडियो शेयर कर ऐसे किया रिएक्ट

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ऑफिस के लोग उनकी फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में बिग बी ने अहम बात भी लिखी है।

    Hero Image
    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। आए दिन उनका कोई न कोई पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनता है। इस बीच सोमवार को बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ऑफिस के सदस्य उनकी फिल्म के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए एक नजर इस वीडियो पर डालते हैं। 

    बिग बी ने शेयर किया शानदार वीडियो

    अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह इंटरनेट पर कुछ न कुछ रोचक लिखते और शेयर करते हैं, जो लाइमलाइट में आ जाता है। 30 जून को भी बिग बी ने कुछ ऐसा ही किया है और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑफिस के कुछ कलिग एक साथ मिलकर अमिताभ की फिल्म शान के टाइटल सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार ने ठुकराया था Don का 'खईके पान बनारस वाला' गाना, शूटिंग के वक्त Amitabh Bachchan की जल गई थी जुबान

    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

    इनका डांस देखकर बिग बी काफी इंप्रेस हुए हैं और वह खुद को इस वीडियो को शेयर करने से रोक नहीं पाए हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- दफ्तर में तनाव से मुक्ति। अमिताभ बच्चन की तरफ से साझा किए गए इस लेटेस्ट वीडियो को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है और ऑफिर के स्ट्रेस को दूर करने के लिए इसे नंबर-1 फॉर्मूला भी बता रही है। 

    आलम ये है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है, जब बिग बी ने इस तरह का कोई पोस्ट शेयर किया है, इससे पहले भी कई बार वह इसी तरह के कंटेंट को साझा कर चुके हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

    अमिताभ बच्चन को बतौर अभिनेता आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म कल्कि 2898 एडी में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार अदा किया था। गौर किया जाए उनकी आने वाली मूवी की तरफ तो उसका नाम कल्कि पार्ट 2 है।

    ये भी पढ़ें- मैं क्यों नहीं बोला? Abhishek Bachchan ने Aishwarya संग तलाक की बात पर तोड़ी चुप्पी, कहा -'लोग तो कुछ...'