इस सुपरस्टार ने ठुकराया था Don का 'खईके पान बनारस वाला' गाना, शूटिंग के वक्त Amitabh Bachchan की जल गई थी जुबान
खईके पान बनारस वाला गाना (Khaike Paan Banaras Wala Song) को 47 साल हो गए हैं लेकिन आज भी होली वगैरह में यह गाना जरूर बजता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाने की बीट्स पर हर मूवी पर आज भी दर्शक थिरकते हैं। मगर क्या आपको पता है कि जिस स्टार के लिए यह गाना बना था उसे यह पसंद नहीं आया था। जानिए वो दिलचस्प किस्सा।
एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 47 साल पहले हिंदी सिनेमा के स्टार बन चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का करियर पीक पर था और एक साल में पांच-पांच फिल्में रिलीज होने वाली थीं। इनमें से एक फिल्म हमेशा-हमेशा के लिए आइकॉनिक और क्लासिक कल्ट बन गई। यह फिल्म 1978 में रिलीज हुई अमिताभ की डॉन मूवी (Don) मूवी।
चंद्रा बारोट के निर्देशन में बनी फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने एंटी हीरो की भूमिका निभाई थी। फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर थी, लेकिन इस फिल्म में सबसे मजेदार चीज इसका गाना खईके पान बनारस वाला (Khaike Paan Banaras Wala) था।
डॉन के लिए नहीं बना था गाना
कहा जाता है कि जब डॉन रिलीज हुई थी तब शुरू में यह फ्लॉप मानी जा रही थी, लेकिन तभी फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज हुआ कि सिनेमाघरों के बाहर टिकट के लिए लंबी कतारें लगने लगीं। इसकी वजह फिल्म का गाना खईके पान बनारस वाला था। सिर्फ इस गाने को सुनने के लिए लोग थिएटर आ रहे थे और फिर डॉन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया और इसके डायलॉग्स भी पॉपुलर हो गए। मगर शायद ही आपको पता हो कि पहले यह गाना फिल्म में शामिल नहीं होने वाले थे।
यह भी पढ़ें- Don: इस सुपरस्टार के काया-पलट से ब्लॉकबस्टर हुई Amitabh Bachchan की 'डॉन', कर्ज चुकाने के लिए बनी थी फिल्म
Photo Credit - X
दरअसल, खईके पान बनारस वाला गाना पहले देव आनंद (Dev Anand) और राखी की फिल्म 'बनारसी बाबू' (1973) के लिए बनाया गया था। इसके बोल भी उसी फिल्म के लिए लिखे गए थे और संगीत भी तैयार था लेकिन कहा जाता है कि देव आनंद को यह गाना पसंद नहीं था। फिर मेकर्स ने भी इस गाने को इस्तेमाल नहीं किया था। करीब 5 साल बाद इसे डॉन में मनोज कुमार के कहने पर शामिल किया गया।
इस स्टार के कहने पर डॉन में हुआ बदलाव
बीबीसी के मुताबिक, डॉन पर कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर पैसा लगाने को तैयार नहीं थे। उस वक्त डायरेक्टर अपनी फिल्म लेकर भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार के पास गए और उन्हें फिल्म दिखाई। फिल्म में इतना मार-धाड़ था कि मनोज ने उन्हें सलाह दी कि इसमें थोड़ा मनोरंजन की जरूरत है। इस सलाह को डायरेक्टर ने माना और फिल्म में एक ऐसा गाना लेकर आए जो डॉन के किरदार के मजेदार और थोड़े हटके व्यक्तित्व को दिखाए। फिर क्या था। तो ऐसे डॉन मे खईके पान बनारस वाला गाना शामिल हुआ।
Photo Credit - Instagram
जल गई थी अमिताभ की जीभ
कहा जाता है कि किशोर कुमार ने यह गाना पान खाकर गाया था, ताकि गाने में वह बनारसी स्वाद और असलीपन आ सके। यही नहीं, अमिताभ बच्चन ने भी गाने की शूटिंग के दौरान खूब पान गाया। आलम यह था कि ज्यादा पान खाने की वजह से उनकी जीभ जल गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।