Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड सुपरस्टार के पास थी पहली वैनिटी वैन, एक चवन्नी खर्च किए बिना मिल गई थी लग्जरी गाड़ी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:49 PM (IST)

    वैनिटी वैन (Vanity Van) आज बॉलीवुड के कई अमीर सितारों के पास है जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाता है। मगर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के किस स्टार के पास पहली वैनिटी वैन थी। इस स्टार को बिना एक रुपये खर्च किए ही बॉलीवुड की पहली वैनिटी वैन मिल गई थी। जानिए इस बारे में। 

    Hero Image

    इस सुपरस्टार के पास थी पहली वैनिटी वैन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज वैनिटी वैन बॉलीवुड सितारों की शान और उनके आराम का प्रतीक हैं। यूं तो आज फिल्म सेट या फिर टीवी शोज के सेट पर वैनिटी वैन आम बात हो गई है, लेकिन बहुत कम सेलिब्रिटीज हैं जिनके पास खुद का लग्जरी वैनिटी वैन है। शायद ही आपको मालूम हो कि फिल्मी दुनिया में आखिर यह वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट कैसे शुरू हुआ था? क्या आप जानते हैं कि भारत में पहला वैनिटी वैन किस सुपरस्टार के पास था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात उन दिनों की है जब फिल्मों की शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर होती थी और कलाकारों को सुविधाओं के नाम पर खास कुछ नहीं मिलता था। मेकअप और कॉस्ट्यूम बदलने के लिए अक्सर अस्थायी टेंट या गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता था, जो काफी असुविधाजनक होता था। फिर एक मशहूर डायरेक्टर ने अपने आराम के लिए एक वैनिटी वैन बनवाया।

    इस डायरेक्टर ने रखी थी वैनिटी वैन की नींव

    यह मशहूर डायरेक्टर थे सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से नवाजने वाले मनमोहन देसाई (Manmohan Desai)। शानदार सेट के लिए मशहूर मनमोहन देसाई को बैक प्रॉब्लम थी। तब उन्होंने अपने लिए एक वैनिटी वैन बनाई थी जिसमें एक बेड और टीवी लगा हुआ था। यहीं से वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट आया था। उन्होंने ही अमिताभ को वैनिटी वैन गिफ्ट की थी।

    यह भी पढ़ें- साइबर क्राइम की कॉलर ट्यून ने लड़की का भेजा किया फ्राई, अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘सरकार से बोलो…'

    Manmohan Desai

    Amitabh Bachchan with Manmohan Desai - X

    अमिताभ को मिली थी इंडस्ट्री की पहली वैनिटी वैन

    एक बार अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट में रिवील किया था कि मनमोहन देसाई ने इंडस्ट्री का पहला वैनिटी वैन उन्हें गिफ्ट किया था जिसे वह घूमने के लिए इस्तेमाल करते थे। 2014 के एक पोस्ट में उन्होंने कहा था, "मनमोहन जी ने ही मुझे इंडस्ट्री में सबसे पहली सोकॉल्ड वैनिटी वैन दी थी। मैं इसे सालों तक एक ट्रेवल करने के लिए इस्तेमाल करता रहा जब तक कि ‘वैनिटी’ सभी शूटिंग और सितारों के साथ एक स्थायी चीज नहीं बन गई, अब एक नियमित चीज बन गई है।"

    Amitabh Bachchan

    Amitabh Bachchan with Manmohan Desai - X

    अमिताभ बच्चन और मनमोहन देसाई ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने साथ में 'नसीब', 'अमर अकबर एंथनी', 'कुली' और 'परवरिश' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं। दोनों की बॉलीवुड की हिट जोड़ी थी। मगर गंगा यमुना सरस्वती और तूफान की असफलता के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई थी।

    यह भी पढ़ें- कौन थे अमिताभ बच्चन-ब्रूस ली के हेयर कट करने वाले Hakim Kairanvi? फैमिली के लिए छोड़ गए थे 13 रुपये की विरासत