Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं लगा सकती नेल पेंट,' कैंसर में Hina Khan के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत! बयां किया दर्द

    हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट (Hina Khan Health Update) लगातार शेयर करती रहती हैं। अब उन्हें इसके कारण एक बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया है। साथ ही में उन्होंने एक लंबा नोट भी साझा किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    हिना खान के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से उन्होंने अपनी पहचान घर-घर में बनाई। छोटे पर्दे पर उन्होंने कई हिट शो में काम किया। वहीं, कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 की वह रनर अप भी रही थीं। इन दिनों हिना कैंसर से जंग लड़ रही हैं। बीमारी का सामना उन्होंने पूरी हिम्मत से किया, जिसकी झलक उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना खान फैंस के साथ कैंसर की जंग से जुड़ी जानकारी अक्सर शेयर करती रहती हैं। वह इसके बारे में लोगों को जागरूक भी करती हैं। अब उन्होंने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के बारे में बात की है। ऐसा उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी के जरिए किया है। 

    एक्ट्रेस नाखूनों पर नहीं लगा सकती नेल पेंट

    छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कीमोथेरेपी के एक बड़े साइड इफेक्ट के बारे में बात की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाखूनों की तस्वीर शेयर की। इसमें देखने को मिला कि एक्ट्रेस के नाखूनों के रंग बदल गए हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने नोट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सारे लोग मुझसे नाखूनों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, जिसमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल है। मैं इन दिनों कोई नेल पॉलिश नहीं लगा रही हूं। मैं नेल पेंट लगाकर कैसे दुआ कर सकती हूं? थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे फैंस।'

    ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में Hina Khan को कास्ट करना नहीं चाहते थे मेकर्स, निर्माता राजन शाही ने किया खुलासा

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस ने अपनी बात समझाते हुए आगे लिखा, 'कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट्स में से एक नाखूनों का रंग बदलना होता है। इसकी वजह से मेरे नाखून काफी कमजोर और सूखे हो गए हैं। कभी-कभी नाखून जड़ से उठ भी जाते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि ये सारी चीजें अस्थायी हैं और आपको पता होगा कि हम ठीक हो रहे हैं।' इससे पहले वह अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थीं, तो रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    हिना खान का एक्टिंग करियर

    छोटे पर्दे की पॉपुलर अभिनेत्री हिना खान ने जून 2024 में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कैंसर की जानकारी दी थी। इन दिनों वह इस बीमारी के बारे में खुलकर बात करती हैं। काम के मोर्चे पर बात करें, तो वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे हिट सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, बिग बॉस 11 में उन्हें काफी पसंद किया गया था।

    ये भी पढ़ें- 'आपसे जल्द मिलने आऊंगी...' Hina Khan को हिम्मत देने के लिए Dharmendra ने किया वीडियो कॉल, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी