Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में Hina Khan को कास्ट करना नहीं चाहते थे मेकर्स, निर्माता राजन शाही ने किया खुलासा

    लोकप्रिय टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सफर की शुरुआत 2009 में हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी के साथ हुई थी। हिना ने अक्षरा और करण ने नैतिक की भूमिका निभाई थी। दोनों के अभिनय को खूब सराहा गया और इन्हें टीवी की पसंदीदा जोड़ियों में गिना जाने लगा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:33 PM (IST)
    Hero Image
    हिना खान के बारे में क्या बोले निर्माता (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजन शाही द्वारा निर्मित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान घर-घर में मशहूर हो गईं। यह शो पिछले 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है,जिसकी शुरुआत में हिना खान मुख्य किरदार में नजर आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना और राजन के बीच आ गई थीं दूरियां

    अब इस सीरियल के बारे में निर्माता राजन शाही ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिस पर अब शायद ही किसी को यकीन हो। एक इंटरव्यू में राजन शाह ने बताया कि चैनल को शुरू में अक्षरा के रूप में हिना को कास्ट करने पर संदेह था। यह राजन का ही भारी दबाव था कि हिना को इस भूमिका के लिए कास्ट किया गया। यह बात सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हिना और राजन के बीच कई बार विवाद हुआ है, लेकिन वे अब भी सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'आपसे जल्द मिलने आऊंगी...' Hina Khan को हिम्मत देने के लिए Dharmendra ने किया वीडियो कॉल, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

    राजन शाही ने किया खुलासा 

    सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए राजन शाही ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्क्रिप्ट हिना खान को अक्षरा के रूप में कास्ट करने से पहले ही फाइनल हो चुकी थी। डेली सोप के निर्माता के रूप में, उन्होंने उसके परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी ली - स्टाइलिंग और हेयर एक्सटेंशन से लेकर रोज के रिहर्सल तक सब कुछ की देखरेख की। उन्होंने यह भी बताया कि चैनल शुरू में हिना को कास्ट करने के बारे में अनिश्चित था, लेकिन उन्हें उसकी क्षमता पर अटूट विश्वास था।

    शो के सफल होने पर था डाउट

    राजन ने आगे बताया कि उन्होंने शो को बेहतरीन शुरुआत देने के लिए जयपुर में आउटडोर शूट भी करवाया जिसमें उन्होंने पर्सनली बोलकर 40 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने चैनल को यह भी आश्वासन दिया कि अगर शो असफल रहा, तो वह अपनी जेब से उनके पैसे वापस कर देंगे। अपने पिछले मतभेदों के बावजूद, राजन ने स्वीकार किया कि हिना अभी भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनके द्वारा दिए गए सपोर्ट की सराहना करती हैं।

    इससे पहले, राजन ने आरोप लगाया था कि हिना के साथ उनके मतभेद तब शुरू हुए जब हिना ने शो में शिवांगी जोशी के किरदार की प्रशंसा करने वाले सीन्स का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: 'इंफेक्शन समझकर किया इग्नोर...टेस्ट करवाने पर निकला कैंसर', Hina Khan को शूटिंग के समय लगा था पता