'इंफेक्शन समझकर किया इग्नोर...टेस्ट करवाने पर निकला कैंसर', Hina Khan को शूटिंग के समय लगा था पता
ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान पाने वाली हिना खान (Hina khan) कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 का कैंसर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब फराह खान के यूट्यूब चैनल पर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहले इसके कुछ लक्षण दिखे थे लेकिन इसे इंफेक्शन समझकर उन्होंने इग्नोर कर दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक साइलेंट शिकारी है जो शरीर पर हमला करने से पहले कई तरह के सिग्नल देता है। हालांकि कई लोग उस समय इस बात को हल्का फुल्का कोई हेल्थ इशू मानकर इग्नोर कर देते हैं जो आगे चलकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है।
हिना खान को बॉडी में दिखे थे लक्षण
WHO की एक रिपोर्ट के मुताबित भारत में ब्रेस्ट कैंसर से साल 2022 में 670000 मौतें हो चुकी हैं। अब हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान ने अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने भई पहली नजर में इसे सिर्फ इंफेक्शन समझकर इग्नोर किया था। फराह खान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हिना ने कहा कि उन्हें शूटिंग के दौरान कैंसर के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे लेकिन उन्होंने इसे चेक करवाना जरूरी नहीं समझा।
यह भी पढ़ें: चुप नहीं बैठीं Hina Khan, कैंसर को झूठा बताने वाली रोजलिन के लिए वीडियो शेयर कर कहा- I Don't Give...
मैं शूटिंग छोड़कर नहीं जाना चाहती थी - हिना
हिना ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि कुछ तो गलत है लेकिन मैं बीच में शूटिंग छोड़कर चेक करवाने नहीं जाना चाहती थी क्योंकि मुझे लगा कि ऐसा कुछ सीरियस नहीं है।'
हमेशा खुद को पॉजिटिव रखती हैं हिना
हिना ने कहा कि मुझे लगा कि छोटा-मोटा इंफेक्शन होगा। ये नहीं पता था कि कैंसर हो जाएगा। बता दें कि हिना खान इस समय स्टेज 3 के कैंसर से लड़ रही हैं। ऐसे में उनके कीमोथेरेपी सेशन्स भई चल रहे हैं लेकिन इतने दर्द में भी एक्ट्रेस खुद को पॉजिटव रखती हैं और इस कठिन समय में भी चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रखती हैं।
हिना का फैंस के लिए मैसेज
हिना खान ने फैंस को सलाह दी कि उन्हें इन साइन्स को इग्नोर नहीं करना चाहिए और जल्द से जल्द इसकी जांच करानी चाहिए। बाद में पछताने से अच्छा है कि बीमारी का समय रहते पता चल जाए।
हिना खान को पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से मिली थी। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्हें गृह लक्ष्मी नाम की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।