चुप नहीं बैठीं Hina Khan, कैंसर को झूठा बताने वाली रोजलिन के लिए वीडियो शेयर कर कहा- I Don't Give...
एक्ट्रेस रोजलिन खान काफी लंबे समय से हिना खान को उनकी बीमारी के चलते टारगेट कर रही हैं। रोजलिन का दावा है कि हिना को स्टेज 3 नहीं स्टेज 2 का कैंसर है और वो अपनी बीमारी को स्टंट के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। अभी तक तो हिना खान ने इस मामले पर चुप्पी बना रखी थी लेकिन अब उन्होंने इस पर फाइनली रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिना खान के कैंसर को लेकर पिछले काफी समय से एक्ट्रेस रोजलीन खान उन्हें टारगेट कर रही हैं। हिना खान को स्टेज 3 का कैंसर है जिसके बारे में उन्होंने अपने फैंस को पिछले साल जुलाई में बताया था। एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है और कई कीमोथेरेपी सेशन भी हो चुके हैं।
रोजलिन ने हिना खान पर लगाए आरोप
हालांकि इन सबके बीच रोजलिन लगातार हिना पर इल्जाम लगाती रहीं कि वो पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर अपनी बीमारी का इस्तेमाल कर रही हैं। रोजलिन लगातार ये दावा कर रही हैं कि हिना को स्टेज 3 नहीं बल्कि स्टेज 2 का कैंसर है।
इससे पहले रोजलिन ने हिना खान की रिपोर्ट्स शेयर की थीं। रोजलिन ने कहा कि जल्दी पता चलने की वजह से हिना खान ने जल्दी इलाज करवाया और जल्दी ठीक होकर काम पर लौट गईं। लेकिन उन्होंने नकली बहादुरी दिखाने के लिए झूठ बोला। उन्होंने हिना को मौका परस्त बताया।
यह भी पढ़ें: Hina Khan ने डॉक्टर को दी रिश्वत! छुपाई कैंसर ट्रीटमेंट की बात, एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए गंभीर आरोप
आरोपों पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी
अभी तक तो हिना खान ने रोजलीन के इन आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन अब आखिरकार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हिना ने सीधे तौर पर तो उन्हें कुछ नहीं कहा लेकिन एक वीडियो जरूर शेयर की है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हिना का इशारा रोजलिन की ओर ही है।
View this post on Instagram
घर पर मस्ती से ड्रिंक एंजॉय करती नजर आईं हिना
हिना खान ने पलटवार करते हुए जो वीडियो जारी किया है उससे रोजलीन की बोलती जरूर बंद हो गई है। हिना ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो एक गिलास में स्ट्रॉ लगाकर ड्रिंक एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वो काफी खुश और रिलैक्स दिख रही हैं। लेकिन इन सबके बीच एक चीज जिसने फैंस का ध्यान खींचा वो था वीडियो का कैप्शन।
कैप्शन में हिना ने लिखा- 'मैं अपने रूम में उस स्टेज पर हूं जहां मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने ऑरा को क्लीन कर रही हूं। एक टाइम पर एक सिप।' हिना का अपने हेटर्स को इस तरह से जवाब देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वो इस पर हंसी वाले इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।