'आपसे जल्द मिलने आऊंगी...' Hina Khan को हिम्मत देने के लिए Dharmendra ने किया वीडियो कॉल, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
हिना खान के लिए वो पल खुशियों से भरा हुआ था जब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने उन्हें वीडियो कॉल किया। एक्ट्रेस इस मोमेंट पर बहुत ही ज्यादा भावुक हो गईं। धर्मेंद्र ने कैंसर से जूझ रहीं हिना की हिम्मत की तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया। हिना ने फैंस के साथ वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो चुकी है और अब वह इम्यूनोथेरेपी से गुजर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फैन मोमेंट शेयर किया जिसमें उन्हें 'ओजी सुपरमैन ऑफ इंडिया' धर्मेंद्र ने वीडियो कॉल किया और अपनी शुभकामनाएं दीं।
हिना खान ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
उन्होंने धर्मेंद्र के साथ अपने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,"जब भारत का ओजी सुपरमैन आपकी स्ट्रेंथ और जर्नी की सराहना करता है और आपको अपना हार्दिक आशीर्वाद देता है। मुझे वीडियो कॉल करने के लिए धन्यवाद धरम अंकल।"
यह भी पढ़ें: 'इंफेक्शन समझकर किया इग्नोर...टेस्ट करवाने पर निकला कैंसर', Hina Khan को शूटिंग के समय लगा था पता
हिना ने आगे कहा,"मैं जल्द ही आपसे मिलने आ रही हूं और आपसे बहुत प्यार करती हूं।" अपने फैन मोमेंट पर बात करते हुए हिना ने कहा।
हिना खान ने खुद बताई थी कैंसर की बात
जून 2024 में हिना ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज-3 का ब्रेस्ट कैंसर है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, "मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इस चैलेंजिंग डायग्नोसिस के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हूं।"
मुझे अपनी दुआएं दें - हिना खान
हिना ने आगे कहा,"मैं इस दौरान आपके सम्मान और प्राइवेसी की मांग करती हूं। मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं। मैं, अपने परिवार और प्रियजनों के साथ, केंद्रित, दृढ़ और सकारात्मक बनी हुई हूं। भगवान की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी। कृपया अपनी प्रार्थनाएं आशीर्वाद और प्यार भेजें।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना को आखिरी बार वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में देखा गया था, जिसमें वो दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुंज आनंद, राहुल देव, अंकित भाटिया, अभिषेक वर्मा और चंकी पांडे के साथ नजर आ रही थीं।
यह भी पढ़ें: चुप नहीं बैठीं Hina Khan, कैंसर को झूठा बताने वाली रोजलिन के लिए वीडियो शेयर कर कहा- I Don't Give...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।