90s के बच्चों का चहेता 'सुपरहीरो', कहानी इतनी तगड़ी कि IMDb ने भी दे डाली थी 8.6 की रेटिंग, आपने देखी है?
जब बात वीएफएक्स की आती तो लोग हॉलीवुड का मुंह ताकने लगते हैं। मगर भूलना नहीं चाहिए कि बॉलीवुड ही नहीं टीवी भी किसी से कम नहीं है। शक्तिमान के बाद एक टीवी शो आया था जिसमें वीएफएक्स और शानदार एफेक्ट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इसे IMDb की तरफ से रेटिंग भी काफी जबरदस्त मिली थी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी बात सुपरहीरोज की आती है तो आज के बच्चों को बॉलीवुड में या तो कृष याद आता है और या तो हॉलीवुड में बैटमैन, सुपरमैन, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर और वंडर वुमन जैसे सुपरहीरोज का जिक्र होने लगता है। मगर टीवी इंडस्ट्री में भी कई सुपरहीरोज आए जिन्होंने अपने समय में बच्चों के दिलों पर खूब राज किया। अब आपको लग रहा होगा कि हम शक्तिमान की बात कर रहे हैं। मगर ऐसा नहीं है।
यह हम शक्तिमान की नहीं, बल्कि एक ऐसे फेमस और हिट टेलीविजन शो की बात कर रहे हैं जिसमें शानदार वीएफएक्स और उम्दा एडिटिंग दिखाई गई थी। कहानी और कलाकार इस कदर पसंद की गई थी कि यह IMDb का हाइएस्ट रेटेड शोज में से एक बन गया था। हम बात कर रहे हैं 2003 में टेलीकास्ट हुए हातिम शो (Hatim Show) की।
7 सवालों को ढूंढने वाला शो हातिम
हातिम एक ऐसा शो था जिसने 90 के दशक के बच्चों को कल्पना की एक नई दुनिया दिखाई। यह शो 2003 से 2004 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में राहिल आजम ने हातिम का किरदार निभाया था। हातिम एक ऐसा राजकुमार था जो दुनिया में अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए सात दुष्ट जादूगरों से लड़ता है।
Photo Credit- Facebook
एक-एक एपिसोड था रोमांचक
हातिम शो की कहानी बहुत ही रोमांचक थी। इस शो में हातिम को सात दुष्ट जादूगरों से लड़ने के लिए सात सवालों के जवाब खोजने होते हैं। यह शो हर एपिसोड में एक नया रोमांच लेकर आता था। हातिम शो की सफलता का एक बड़ा कारण यह भी था कि इस शो में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था। यह शो उस समय के हिसाब से बहुत ही आधुनिक था।
यह भी पढ़ें- First Indian Serial: रामायण या महाभारत नहीं, ये है भारत का पहला टीवी सीरियल, विदेश में खूब मचाई थी हलचल
टॉप रेटेड शोज में शुमार
हातिम मात्र एक साल चला और इसके सिर्फ 42 एपिसोड ही आए थे। सारे एपिसोड ही टीआरपी लिस्ट में टॉप पर थे। उम्दा परफॉर्मेंस और कहानी के चलते हातिम शो को IMDb ने भी 8.6 की रेटिंग दी थी। यह रेटिंग इस शो की लोकप्रियता का सबूत है। कहा जाता है कि इसकी लोकप्रियता को देखते हुए बाद में इसे बांग्लादेश में भी डब वर्जन दिखाया गया था। इसने उस वक्त शक्तिमान (8.2 रेटिंग) को IMDb रेटिंग में पीछे छोड़ दिया था।
Photo Credit- Facebook
हातिम शो की स्टार कास्ट
अमृत सागर और शक्ति सागर के निर्देशन में बना हातिम शो में राहिल आजम, पूजा घई (जैस्मिन), कीकू शारदा (होबो), निर्मल पांडे (दज्जल), किश्वर मर्चेंट (रुबीना), शिल्पा शिंदे (शकीला), कवि कुमार आजाद, अखिल मिश्रा और विनोद कपूर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस शो के किरदार को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।