'अगली बार अगर मेरे पिता...' Sonakshi Sinha का Mukesh Khanna पर फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस की परवरिश पर उठाया था सवाल
KBC के मंच पर रामायण से जुड़ा जवाब न देने के चलते एक बार फिर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के ज्ञान पर सवाल उठाया और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। यह सुनकर एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने परवरिश पर सवाल उठाने के लिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न देने के चलते सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। यही नहीं, शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) भी उन पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा के रामायण ज्ञान पर तंज कसा और इसका जिम्मेदार उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को ठहराया जो एक्ट्रेस को रास नहीं आया और उन्होंने एक्टर को बुरी तरह सुनाया है।
दरअसल, केबीसी 11 के मंच पर सोनाक्षी सिन्हा एक कंटेस्टेंट के साथ आई थीं, जहां अमिताभ बच्चन ने उनसे रामायण से जुड़ा सवाल किया था। सोनाक्षी से पूछा गया था कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इस आसान से सवाल के जवाब के लिए एक्ट्रेस को लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा था, जिसने अमिताभ को भी शॉक कर दिया था। एक बार फिर मुकेश खन्ना ने इसी मुद्दे को उठाते हुए सोनाक्षी पर तंज कसा है और कहा कि इसमें गलती उनके पिता की है जो एक्ट्रेस को बर्दाश्त नहीं हुआ।
मुकेश खन्ना पर बरसीं दबंग एक्ट्रेस
सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को उनकी परवरिश पर सवाल उठाने के लिए करारा जवाब दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा, "प्रिय श्री मुकेश खन्ना जी मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने सिर्फ और सिर्फ मेरा नाम लेना जारी रखा, जिसके कारण काफी स्पष्ट हैं।"
यह भी पढ़ें- Shaktimaan नहीं, इस बॉलीवुड सुपरस्टार को 'तमराज किलविश' का रोल ऑफर करना चाहते हैं मुकेश खन्ना
भगवान राम का दिया उदाहरण
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, "हां, हो सकता है कि मैं उस दिन भूल गई होऊं। यह ह्यूमन नेचर है। मुझे याद नहीं था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं, अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं।"
परवरिश पर बोलने पर भड़की सोनाक्षी
सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें मुकेश खन्ना की माफी नहीं चाहिए, लेकिन चाहती हैं कि वह इसे भूल जाएं। बकौल एक्ट्रेस, "ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं।"
एक्ट्रेस ने कहा, "आखिरी बात, अगली बार अगर आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए परवरिश के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें, कृपया याद रखें, यह उन परवरिश की वजह से है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जबकि आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।