अश्लील कंटेंट दिखाते हैं, उनमें जरा भी तमीज नहीं है; Kapil Sharma पर जमकर बरसे मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हाल ही में एक्टर ने कपिल शर्मा को खूब लताड़ लगाई। उनका कहना कि कपिल का शो बहुत ही अश्लील कंटेंट से भरा हुआ है और मुझे उनके जोक्स बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जाने माने दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने महाभारत में भीष्म पितामाह को रोल निभाया था। एक्टर को अक्सर उनके बड़बोलेपन की वजह से भी याद किया जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कपिल शर्मा के ऊपर गर्म होते नजर आए।
मुकेश ने बताया कि उन्हें कपिल शर्मा शो बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इस वजह से वो कभी भी शो पर नहीं गए। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रोड्यूसर्स ने उनसे कभी कॉन्टेक्ट नहीं किया लेकिन अगर किया भी होता तो भी वो नहीं जाते। उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को अश्लील बताया।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद इस एक्टर को ऑफर हुआ शक्तिमान का रोल...फैंस बोले - 'ये उनका करियर सुसाइड होगा '
कपिल शर्मा ने मुझे कॉन्टेक्ट नहीं किया
सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बात करते हुए खन्ना ने कपिल शर्मा का जिक्र करते हुए कहा,'मुझे नहीं पता कि उनकी समस्या क्या थी, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया। उनमें बहुत अहंकार और शर्म हो सकती है। मैं यह जानता हूं क्योंकि लोगों ने इसके बारे में बहुत कुछ बोला है।”
खन्ना ने बताया कि वो कपिल शर्मा के लोकप्रिय कॉमेडी शो में कभी क्यों नहीं आए। उन्होंने बताया कि गुफी पेंटल ने उन्हें सूचित किया था कि रामायण स्टार-कास्ट शो में आने वाली है। उन्हें लगा कि महाभारत के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि, खन्ना ने बताया कि उन्हें शो का कंटेंट पसंद नहीं क्योंकि उसमें सिर्फ अश्लीलता है।
अरुण गोविल से किया गंदा मजाक
इसका उदाहरण देते हुए मुकेश ने कहा कि मैंने एक प्रोमो ही देखा था। जब अरुण गोविल शो पर आए थे। इस दौरान कपिल ने अरुण से कहा कि सोचिए आप बाथरूम में नहा रहे हों और जनता आपको देखकर अचानक चिल्लाने लगे कि देखो देखो राम जी भी वीआईपी की अंडरवियर पहनते हैं। ये सुनकर अरुण गोविल मुस्कुराने लगे। मैं अगर होता तो चढ़ जाता।
शो में वो डबल मीनिंग बाते करते हैं
मुकेश ने बताया कि उन्हें शो का कंटेंट अश्लील लगता है क्योंकि उसमें ज्यादातर जोक्स डबल मीनिंग वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा में जरा भी तमीज नहीं है। एक बार वो एक इवेंट में मेरे बगल में 10 मिनट कर बैछे रहे और मुझे हाय तक नहीं बोला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।