Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 की मुकेश खन्ना ने उड़ाई धज्जियां, फिर भी Allu Arjun को ही क्यों 'शक्तिमान' के लिए बताया परफेक्ट?

    तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इस वक्त चर्चाओं में है। ताबड़तोड़ कमाई के बीच अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी का रिव्यू किया है। उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ पुष्पा 2 की एक चीज की जमकर आलोचना की है। महाभारत एक्टर ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म की कौन सी चीज ने निराश किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 13 Dec 2024 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 से निराश हुए मुकेश खन्ना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 द रूल का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, धांसू डायलॉग्स और उम्दा अदाकारी के साथ अल्लू अर्जुन पुष्पाराज बनकर बड़े पर्दे पर आग लगा रहे हैं। एंटी हीरो के चलन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। दर्शकों के अलावा फिल्मी सितारे भी फिल्म और अभिनेता के दीवाने हो गए हैं। इस बीच मुकेश खन्ना ने फिल्म को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्तिमान शो और महाभारत के भीष्ण पितामह बनकर मशहूर हुए मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह कभी पान मसाला का एड करने वाले सितारों पर कटाक्ष करते हैं तो कभी फिल्मों का ईमानदारी के साथ रिव्यू करते हैं। हाल ही में, उन्होंने लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। उन्होंने इस फिल्म की तारीफ के साथ आलोचना भी की है।

    मुकेश खन्ना का रिव्यू

    मुकेश खन्ना ने एक यूट्यूब वीडियो के साथ पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। उन्होंने मेकर्स की तारीफ में कहा कि उन्होंने योजनाओं के साथ फिल्म का निर्माण किया है जो स्क्रीन्स पर साफ दिखाई देता है। यही नहीं, अमर अकबर एंथनी मूवी का उदाहरण देते हुए मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन का हवा में लटकर एक्शन करने वाले सीन की तारीफ की है।

    मुकेश खन्ना को रास नहीं आई पुष्पा 2 की ये बात

    मुकेश खन्ना ने पुष्पा 2 की तारीफ की है और इसे 10 में से 8-9 नंबर भी दिए हैं, लेकिन उन्हें एक चीज जरा भी पसंद नहीं आई। अभिनेता को फिल्म की कहानी से निराशा हुई है। उन्होंन फिल्म में तस्करी को ग्लैमराइज करने पर नाराजगी जाहिर की है। मुकेश खन्ना ने सवाल उठाते हुए कहा, "तस्करी का महिमामंडन क्यों करें और पुलिस को विरुद्ध क्यों जाना? क्या आप दिवंगत तस्कर वीरप्पन को ग्लैमराइज करेंगे? यहां पुष्पा पुलिस को चुनौती देती है, उनका अपमान करती है और अंत में जीत जाती है। आप जनता को क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं?"

    Pushpa 2 Allu Arjun

    अल्लू अर्जुन को शक्तिमान के लिए बताया परफेक्ट

    भले ही मुकेश खन्ना को पुष्पा 2 की कहानी रास न आई हो, लेकिन उन्होंने अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अभिनेता के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए। साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह ऐसा कर रहे हैं या कुछ और। मैं बस यह सुझाव दे रहा हूं कि यह उन पर अच्छा लगेगा। उनके पास इसे निभाने के लिए पर्सनैलिटी है।"

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: 'पुष्पा का उसूल, करने का वसूल', विदेशों में बेतहाशा नोट छाप रही अल्लू अर्जुन की फिल्म