Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaktimaan नहीं, इस बॉलीवुड सुपरस्टार को 'तमराज किलविश' का रोल ऑफर करना चाहते हैं मुकेश खन्ना

    Mukesh Khanna पिछले कुछ वक्त से अपने आइकॉनिक शो शक्तिमान (Shaktimaan) पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह बड़े बजट और बड़े लेवल पर फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की सोच रहे हैं। इस फिल्म के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आ चुका है। अब मुकेश खन्ना ने बताया है कि वह किस स्टार को तमराज बनाना चाहते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 16 Dec 2024 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    मुकेश खन्ना की शक्तिमान में ये बनना चाहता है लीड हीरो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 दशक के बच्चों का फेवरेट शो शक्तिमान (Shaktimaan) आइकॉनिक शोज में शामिल है। महाभारत में भीष्म के किरदार से मशहूर हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को टीवी का हीरो बनाने में शक्तिमान का बड़ा हाथ था। दो दशक के बाद मुकेश खन्ना इस आइकॉनिक कैरेक्टर पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। लंबे समय से चर्चा हो रही है कि आखिर कौन बड़े पर्दे का शक्तिमान बनेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्तिमान की कहानी तैयार है और मुकेश खन्ना ने यह भी खुलासा कर दिया है कि वह इसे मोटे बजट में तैयार करेंगे। मामला सिर्फ हीरो पर लटका हुआ है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं। यहां तक कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मुकेश खन्ना से मीटिंग भी की थी। मगर बात नहीं बनी। अब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इस बारे में बात की है।

    तीन घंटे तक मुकेश खन्ना को मनाते रहे रणवीर सिंह

    कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनने के लिए मुकेश खन्ना से बात करने के लिए उनके ऑफिस गए थे, जहां अभिनेता ने उन्हें 3 घंटे तक इंतजार कराया। अब सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा- 

    यह गलत कहा गया है कि मैंने उन्हें इंतजार करवाया। वह प्यार से मुझसे मिलने आए थे। इस मीटिंग को सोनी ने अरेंज किया था जहां रणवीर मुझे यह समझाने आए थे कि वह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं। वह पहले भी इस रोल क लिए अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की मुकेश खन्ना ने उड़ाई धज्जियां, फिर भी Allu Arjun को ही क्यों 'शक्तिमान' के लिए बताया परफेक्ट?

    Ranveer Singh Mukesh Khanna

    तमराज किलविश बनाना चाहते मुकेश खन्ना

    रणवीर सिंह ने शक्तिमान का रोल हासिल करने के लिए मुकेश खन्ना से खूब मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं माने। अभिनेता का कहना है कि वह पद्मावत एक्टर को शक्तिमान की जगह आइकॉनिक कैरेक्टर तमराज किलविश का रोल देना चाहते थे। बकौल मुकेश खन्ना- 

    रणवीर ऊर्जा से भरपूर हैं और उन्होंने मुझसे तीन घंटे तक ईमानदारी से बात की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म कैसे मिली और उन्होंने अभिनय कर बताया कि वह कैसे शक्तिमान का कैरेक्टर निभाएंग। मैं वाकई उनसे कहना चाहता था कि वे तमराज किलविश का किरदार निभाएं। वे मुझे विश्वास दिलाना चाहते थे कि वे शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं। वह मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्म हुई।

    फिलहाल, मुकेश खन्ना किसे और कब शक्तिमान का कैरेक्टर देंगे, यह तो वक्त ही बताएगा। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं रणवीर सिंह से बेहतर...', शक्तिमान बनते ही Mukesh Khanna के बदले तेवर! इन मुद्दों को किया क्लियर