Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने अपनी मां की सुनी, लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया...' Sonakshi Sinha की मां ने दामाद पर कसा तंज

    शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बीते दिनों अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे। इस दौरान कपल ने मस्ती मजाक में कई सारी बातें शेयर कीं। एक तरफ जहां उनकी मां पूनम ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़ी कई नई बातें बताईं। वहीं उन्होंने बातों ही बातों में दामाद जहीर इकबाल पर तंज कसा जिसे सुनकर उनका मुंह बन गया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून में की थी शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। शत्रुघन सिन्हा पिछले दिनों अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे। इस दौरान उनके साथ पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल भी मौजूद थे। यह एपिसोड काफी मजेदार था जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पर्सनल और मैरिड लाइफ को लेकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम सिन्हा ने कसा तंज?

    उन्होंने अपनी और पूनम की शादी को लेकर कई मजेदार किस्से भी सुनाए। इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने एक ऐसी बात बोली जिससे एक्ट्रेस थोड़ी असहज हो गईं। पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर इकबाल पर तंज कस दिया। हालांकि सोनाक्षी ने इस मामले को बखूबी हैंडल किया और हंसकर बात टाल दी।

    यह भी पढ़ें: 'हमारी बेटी दूध जैसी गोरी...वो बिहारी गुंडा...' Poonam की मां ने कर दिया था Shatrughan Sinha को रिजेक्ट

    मैंने अपनी मां की बात मानी- पूनम

    पूनम ने कहा, “मेरी मम्मी ने कहा था कि हमेशा उससे शादी करना जो तुमको ज्यादा प्यार करे।” वो तो मैंने सुन लिया, कर भी लिया। लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की,जिससे ये ज्यादा प्यार करती है।" इस पर सोनाक्षी सिन्हा बीच में बात को संभालते हुए बोलती हैं कि ये थोड़ा डिबेटेबल हो जाएगा। वो कहती हैं कि जहीर इकबाल को लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?

    What did it mean lol

    byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip

    लोगों ने किए ढेर सारे कमेंट्स

    यह क्लिप रेडिट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा के फैंस सरप्राइज हैं कि उनकी मां ने ये टिप्पणी क्यों की। पहले व्यक्ति ने लिखा, “हे भगवान, यह देखना वास्तव में बहुत दुखद और अजीब था। उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है और उन्होंने कुछ ज्यादा ही जल्दी जश्न मना लिया। आप देख सकते हैं कि वह इस बात से थोड़ा आहत हुआ था।"

    दूसरे ने लिखा, "सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाला। आप देख सकते हैं कि उसने महसूस किया कि उसे इसके बारे में बुरा लगा।" एक अन्य ने कमेंट किया, “सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वास्तव में प्रभावशाली है। लेकिन मुझे वास्तव में उस आदमी के लिए बुरा लगा।" चौथे ने लिखा,"पूरा एपिसोड देखने में अजीब था।"

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की फैमिली में आने वाली है गुड न्यूज? तस्वीरें देख फैंस ने दी प्रेग्नेंसी की बधाई