Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी हमारे पास टाइम...' प्रेग्नेंट हैं Sonakshi Sinha ? जहीर इकबाल को मिल रही बधाई

    सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कुछ महीने पहले लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। एक्ट्रेस की शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर की थी जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ाई जाने लगी थी। अब फाइनली एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 12 Dec 2024 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    सोनाक्षी सिन्हा ने बताई प्रेग्नेंसी की खबर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी की थी। काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने परिवार की मंजूरी के बाद शादी कर ली। वहीं शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनाक्षी सिन्हा को एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से ये खबर आने लगी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल की शादी को हुए 5 महीने

    कपल की शादी को 5 महीने हो चुके हैं और ये तबसे से रोज नई नई जगह घूमते रहते हैं। बीते दिनों सोनाक्षी और जहीर इटली में अपने चौथे हनीमून पर थे। वहीं बीते दिनों जहीर को सास-ससुर के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए भी देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की फैमिली में आने वाली है गुड न्यूज? तस्वीरें देख फैंस ने दी प्रेग्नेंसी की बधाई

    अब फाइनली इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कर्ली टेल्स से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा कि उनका वजह मोटापे की वजह से बढ़ रहा है। बाकी कोई बात नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा,'यहां पर मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं बस मोटी हो चुकी हूं।'

    अभी हमारे पास टाइम नहीं है

    एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि एक शख्स ने इस अफवाह को सच मानकर पति जहीर को बधाई तक दे डाली थी। सोनाक्षी ने बताया कि शादी के बाद से वो काफी बिजी चल रही हैं, उन्हें टाइम ही नहीं मिल पा रहा दूसरी चीज पर फोकस करने का। सोनाक्षी ने कहा कि मेरे डॉग के साथ मेरी फोटो देखकर लोग हमें बधाई देने लगे।

    सोनाक्षी सिन्हा के इस पोस्ट पर उनके प्रेग्नेंट होने की खबरों ने जोर पकड़ा है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'बधाई हो नन्हा मेहमान आने वाला है।' एक अन्य ने लिखा, 'प्रेग्नेंसी की शुभकामनाएं।' मुझे लगा कि ये मुमकिन भी कैसे हो सकता है? अभी हम सिर्फ ट्रेवलिंग और पार्टीज में एंजॉय करना चाहते हैं।

    सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया। इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। इनमें हुमा कुरेशी और अदिति राव हैदरी आदि मौजूद थे। शादी के बाद कपल ने एक रिसेप्शन का भी आयोजन किया था जिनमें रेखा, आदित्य रॉय कपूर, सलमान खान और ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: 'मैंने अपनी मां की सुनी, लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया...' Sonakshi Sinha की मां ने दामाद पर कसा तंज