'लोगों को उल्लू बनाते हैं...' Karan Veer Mehra की जीत पर एक्स कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने उठाए सवाल
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करण वीर मेहरा की जीत के साथ ही समाप्त हुआ। विवियन डीसेना को हराकर करण ने ट्रॉफी के साथ एक बड़ी राशि भी जीती। सलमान खान ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी और एक्टर को जीत की बधाई दी। हालांकि करणवीर मेहरा की जीत कुछ लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और हमें इसका फाइनलिस्ट भी मिल गया है। करणवीर मेहरा बिग बॉस सीजन 18 के विनर रहे। हालांकि उनकी इस जीत को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं।
बिग बॉस विनर चुनने में हुई धांधली
कुछ फैंस का मानना है कि विवियन डिसेना को ट्रॉफी जीतनी चाहिए। करणवीर मेहरा जीत डिजर्व नहीं करते। हाल ही में, टेलीविजन निर्माता संदीप सिकंद ने भी करण की जीत पर रिएक्ट किया था। उन्होंने दावा किया था कि यह दर्शकों के वोटों पर आधारित नहीं था, बल्कि उनके व्यक्तित्व पर था। उनके बयान ने शो की विश्वसनीयता पर बहस फिर से शुरू कर दी है। दर्शकों ने फिनाले को धांधली बताया है।
यह भी पढ़ें: Roadies: 'ये तो बेइज्जती है...', Neha Dhupia ने उड़ाई Elvish Yadav की धज्जियां, सुनकर चौंक गईं रिया चक्रवर्ती
मेकर्स ने दर्शकों को बनाया बेवकूफ
वहीं बिग बॉस की पूर्व विजेता शिल्पा शिंदे ने भी निर्माताओं पर दर्शकों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है। एक बयान में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो का विजेता तय होता है। उन्होंने दावा किया कि निर्माता अब दर्शकों को बेवकूफ नहीं बना सकते।
शिल्पा शिंदे ने निकाला अपना गुस्सा
शिल्पा ने कहा, “मुझे नहीं पता, कुछ लोगों को पता चल गया कि मेकर्स खुद ही विजेता का फैसला करते हैं। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं। तो चैनल की जो भी रणनीति है, मुझे लगता है कि लोगों को पता चल गया है। आप एक लिमिट तक ही लोगों को उल्लू बना सकते हैं।"
अरफीन खान ने भी उठाए सवाल
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर और संदीप से पहले बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे अरफीन खान ने भी करण की जीत पर सवाल खड़े किए थे। अरफीन ने कहा कि करण ने मेरी पत्नी को नीचा दिखाया जिसे सलमान ने भी कंफर्म किया था। उन्होंने विवियन के बच्चे का भी मजाक बनाया था।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था। करण वीर मेहरा शो के विजेता थे, जबकि विवियन डीसेना पहले और रजत दलाल दूसरे रनर-अप थे। फिनाले में अन्य प्रतियोगी अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।