Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadies: 'ये तो बेइज्जती है...', Neha Dhupia ने उड़ाई Elvish Yadav की धज्जियां, सुनकर चौंक गईं रिया चक्रवर्ती

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अब रोडीज में अपनी दादागीरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वह शो के गैंग लीडर बने हैं। इस शो में प्रिंस नरूला रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में Roadies के मंच पर नेहा धूपिया ने एल्विश यादव का मजाक उड़ाया है जो सुन रिया भी दंग रह गईं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 27 Jan 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    नेहा धूपिया ने उड़ाया एल्विश यादव का मजाक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बीते दिनो बिग बॉस सीजन 18 में रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए लाइमलाइट में थे और अब वह रोडीज के 20वें सीजन (Roadies Season 20) के लिए चर्चा में आ गए हैं। एल्विश रोडीज के चार गैंग लीडर में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव रोडीज 2025 में नेहा धूपिया (Neha Dhupia), प्रिंस नरूला (Prince Narula) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ गैंग लीडर बने हुए हैं, वहीं होस्ट का जिम्मा रणविजय सिंह ने संभाला है। रोडीज शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में है। हाल ही में, एक प्रोमो सामने आया जिसमें नेहा एल्विश के मजे लेते हुए नजर आईं।

    नेहा धूपिया ने उड़ाया एल्विश का मजाक

    मेकर्स ने रोडीज का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एल्विश यादव एक कंटेस्टेंट को गैंग लीडर चुनने के लिए बहलाते-फुसलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह देख नेहा धूपिया भड़क गईं और उन्होंने यूट्यूबर पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "तू प्रिंस को बहुत अच्छी तरह से फॉलो करता है।" इस कमेंट से हैरान एल्विश को पहले कुछ समझ नहीं आता है। वह पूछते हैं, "कैसे फॉलो करता हूं?" इस पर नेहा ने कहा, "अच्छी तरह फॉलो करता है तू प्रिंस को। तू उसकी सारी इंस्ट्रक्शन लेता है। तुम अच्छे स्टूडेंट हो।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale: प्रेस कॉन्फ्रेंस में Elvish Yadav ने किया सिस्टम हैंग, रजत दलाल के ट्रॉफी जिताने के लिए कर रहे ये काम

    Elvish Yadav Roadies

    Prince Narula, Rhea Chakraborty, Neha Dhupia, Elvish Yadav At Roadies 20 - Instagram

    रिया चक्रवर्ती हुईं हैरान

    नेहा धूपिया का कहने का मतलब था कि एल्विश यादव सिर्फ प्रिंस को फॉलो करते हैं, अपना दिमाग नहीं चलाते हैं। यूट्यूबर तो इस प्वॉइंट को नहीं समझ पाते हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती हैरान होकर उन्हें इस बारे में खुलकर बताती हैं। रिया कहती हैं, "ये तो बेइज्जती है। वह इशारा कर रही हैं कि आपका अपना दिमाग नहीं है जो एक गैंग लीडर के लिए सही नहीं है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Splitsvilla verse (@splitsvilla_verse)

    रिया चक्रवर्ती के बाद प्रिंस नरूला ने भी कमेंट किया और कहा कि नेहा उनका भाईचारा तोड़ना चाहती हैं। इस पर एल्विश ने कहा, "ऐसे तो कई आ गए।" सोशल मीडिया पर ये प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Elvish Yadav के साथ Natasa Stankovic को देखकर भड़के यूजर्स, बोले- बर्थडे के दिन ये नहीं करना था