Bigg Boss 18 Finale: प्रेस कॉन्फ्रेंस में Elvish Yadav ने किया सिस्टम हैंग, रजत दलाल के ट्रॉफी जिताने के लिए कर रहे ये काम
बिग बॉस के घर में अब खेल खत्म हो चुका है। अब खिलाड़ियों के सपोटर्स उनकी गाड़ी को आगे ले जाने वाले हैं जिसके लिए घर में एक बार फिर मीडिया के तीखे सवालों से महफिल सजाई गई है। प्रोमो में देखा जा सकता है बिग बॉस ओटीट के एक्स कंटेस्टेंट एल्विश यादव रजत को सपोर्ट करने घर में पहुंचे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस के घर से आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एक बार फिर से घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। इस बार घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त भी पहुंचे नजर आ रहे हैं। इस दौरान रजत दलाल को जिताने शो में एल्विश यादव पहुंचे और आते वो मीडिया से भिड़ गए हैं। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि मीडिया के सवालों का वो किस टोन में जवाब देते हैं।
सवालों के घेरे में आए कंटस्टेंट्स के सपोटर्स
मीडिया के साथ लगी बैठक में देखा जा सकता है कि इस बार सवालों के घेरे में कंटेस्टेंट नहीं बल्कि उन्हें सपोर्ट आए हैं। एल्विश यादव रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। उनसे मीडिया पूछती है, 'रजत को आप सपोर्ट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि फाड़ दूंगा। मीडिया के सामने ये बोल दिया कि मैं मीडिया वीडिया को कुछ नहीं मानता। आप उन्हें जिताते हो तो क्या ये आपके लिए सही होगा?’
Photo Credit- Instagram
इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, 'ये रियलिटी शो है कोई फिक्शन नहीं कि बनावटी होकर दिखाएंगे हम बहुत अच्छे हैं। जो जैसा है, वो वैसा दिखाएगा। आप लोगों के ओपिनियन से मेरी दोस्ती में कोई चेंज नहीं आएगा। मेरा दोस्त है और मैं उसे सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पर।'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले में Sikandar का बड़ा धमाका, मिलेगा ऐसा सरप्राइज कूद-कूदकर डांस करेंगे फैंस
एल्विश की बयानबाजी का रजत को मिलेगा फायदा?
एल्विश यहीं नहीं रुके, उनसे मीडिया पूछती है कि बिग बॉस 18 पर्सनैलिटी का शो है लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके फॉलोअर्स ज्यादा हैं, वही जीत सकता है। इस पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कहते हैं, 'मेरे फॉलोअर्स हैं तो खैरात में थोड़ी ना आए हैं।' मीडिया उनसे कहती है कि ‘बाकी सपोर्टर्स मीटअप नहीं करा रहे हैं। आप मीटअप करा रहे हो। इस पर एल्विश भड़कते हुए कहते हैं, ‘उनके बस की हो तो वो करवा लेंगे। हमारे बस की है तो हम करवा रहे हैं।’
View this post on Instagram
अविनाश को भी किया गया टक्कर
इसके अलावा प्रोमो में देखा जाता है कि अविनाश को भी मीडिया खूब टारगेट करती है और कहती है कि बिग बॉस की हिस्ट्री में आपके जैसा ऐटिट्यूड वाला सदस्य शायद ही आया होगा। इसके जवाब में उन्हें सपोर्ट कर रहे को-स्टार कहते हैं, 'मैं अविनाश के साथ सेट पर काम कर चुका हूं, वो बिलकुल भी ऐसा नहीं है।
Photo Credit- Youtube
वो मीडिया पर ही पलटवार करते हुए कहते हैं कि हम यहां गीता सदन भवन में नहीं बैठे हैं, बिग बॉस के घर पर बैठे हैं। अब देखना है घरवालों के चाहने वालों की ये बयानबाजी उन्हें ट्रॉफी के करीब ले जाती है या आखिरी पड़ाव पर बेघर होने की वजह बनती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।